Netherlands vs Pakistan: 3-0 से क्लीन स्वीप, नसीम शाह का 'पंच', बाबर आजम का एक और फिफ्टी, नीदरलैंड हारा

Netherlands vs Pakistan: पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (91 रन) के अर्धशतक के बाद नसीम शाह (पांच विकेट) और मोहम्मद वसीम (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से नीदरलैंड को तीसरे और अंतिम वनडे में नौ रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 22, 2022 01:39 PM2022-08-22T13:39:16+5:302022-08-22T14:15:23+5:30

Netherlands vs Pakistan won 9 runs complete a 3-0 whitewash Babar Azam disappointed batters, lauds bowlers after series win | Netherlands vs Pakistan: 3-0 से क्लीन स्वीप, नसीम शाह का 'पंच', बाबर आजम का एक और फिफ्टी, नीदरलैंड हारा

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया।

googleNewsNext
Highlightsनसीम शाह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।पाकिस्तान ने मेजबान टीम को तीसरे और अंतिम वनडे को 9 रन से हराकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया।

Netherlands vs Pakistan: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ हाथ खोल लिए। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। पाकिस्तान ने मेजबान टीम को तीसरे और अंतिम वनडे को 9 रन से हराकर जीत दर्ज की। नसीम शाह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 43वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज स्कोर बनाने में नाकाम रहे। नसीम शाह ने अपना पहला पांच विकेट लिया और नीदरलैंड को 197 पर रोक दिया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तेज आक्रमण की सराहना की। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान के पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। हम एक टीम के रूप में खुश हैं। सारा श्रेय लड़कों को जाता है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 206 रन के स्कोर पर सिमट गयी।

कप्तान आजम की 125 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी के अलावा फखर जमां ने 26 और मोहम्मद नवाज ने 27 रन का योगदान दिया। फिर उसके गेंदबाजों ने नीदरलैंड को 49.2 ओवर में 197 रन पर समेटकर टीम को जीत दिलायी।

पाकिस्तान के नसीम शाह ने 33 रन देकर पांच और मोहम्मद वसीम ने 9.2 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटके। नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (50 रन) और टॉम कूपर (62 रन) की अर्धशतकीय पारियां भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। 

Open in app