इमरान खान से पहले ये 'क्रिकेटर' भी बन चुका है पाकिस्तान का प्रधानमंत्री, अब है जेल में

यह पहली बार नहीं है जब कोई क्रिकेटर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। साथ ही ऐसा भी नहीं है कि इमरान किसी देश के पहले क्रिकेटर पीएम होंगे।

By विनीत कुमार | Updated: July 27, 2018 14:43 IST2018-07-27T14:32:28+5:302018-07-27T14:43:41+5:30

nawaz sharif to imran khan the cricketer turned politician and prime minister of their country | इमरान खान से पहले ये 'क्रिकेटर' भी बन चुका है पाकिस्तान का प्रधानमंत्री, अब है जेल में

इमरान खान की पाकिस्तान में चली लहर (फोटो- AFP)

नई दिल्ली, 27 जुलाई:पाकिस्तान को क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने वाले और दिग्गज गेंदबाज रहे इमरान खान अब अपने देश के प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैं। पाकिस्तान में हुए आम चुनाम में इमरान 110 सीटों पर आगे चल रहे हैं और माना जा रहा है कि उनका पीएम बनना तय है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कोई क्रिकेटर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। साथ ही ऐसा भी नहीं है कि इमरान किसी देश के पहले क्रिकेटर पीएम होंगे।

इमरान से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एलेक डगलस भी ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने अपने करियर का आगाज क्रिकेट से किया है। डगलस प्रधानमंत्री और राजनीति में आने से काफी पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। डगलस इंग्लैंड में एटॉन-XI के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। इस टीम के लिए खेलते हुए डगलस ने एक मैच में 1922 में 66 रन बनाए थे और फिर 37 रन देकर 4 विकेट भी झटके। 

डगलस ने अपने क्रिकेट करियर में 6 अलग-अलग टीमों के लिए 10 मैच खेले। इसके बाद 1931 में डगलस राजनीति में आ गये। डगलस आगे जाकर 18 अक्टूबर, 1963 को इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बने।

इमरान से पहले नवाज शरीफ भी रहे हैं क्रिकेटर

पाकिस्तान की बात करें तो नवाज शरीफ भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। शरीफ ने 10 दिसंबर, 1973 को अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और ये उनके करियर का बतौर पेशेवर क्रिकेटर एकमात्र मैच रहा। कराची जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में शरीफ पहली पारी में जाकिर बट के साथ ओपनिंग करने उतरे और बिना खाता खोले आउट हुए।

शरीफ को फिर दूसरी पारी में बैटिंग का मौका नहीं मिला और न ही आगे वे कोई और मैच खेल सके। नवाज शरीफ इसके बाद 1990-93 से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे। यही नहीं, शरीफ 1997 से 1999 और फिर 2013 से 2017 तक पाकिस्तान के पीएम रहे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app