नासिर हुसैन ने बताया मोहम्मद कैफ को नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में क्यों कहा था 'बस ड्राइवर', मिला शानदार जवाब

Nasser Hussain, Mohammad Kaif: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में मोहम्मद कैफ को बस ड्राइवर कहने की वजह का खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2020 2:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में कैफ और युवराज की पारियों की मदद से इंग्लैंड को दी थी मात भारत के 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद फाइनल में मोहम्मद कैफ ने 87, युवराज ने 69 रन की यादगार पारी खेली थी

2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल को अब भी क्रिेकेट इतिहास के लिए सबसे बेहतरीन चेज में से गिना जाता है। भारत को मैच जीतने के लिए 326 रन की जरूरत थी और उसने 5 विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद दो युवा खिलाड़ियों युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की बदौलत शानदार जीत हासिल की थी। 

इन दोनों ही क्रिकेटर को तुरंत ही स्टारडम हासिल हो गया था, इसे अब भी कैफ की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक गिना जाता है।

नासिर हुसैन ने याद किया मोहम्मद कैफ के खिलाफ 'बस ड्राइवर' की स्लेजिंग

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान रहे नासिर हुसैन ने बताया है कि कैसे उन्होंने उस दिन बैटिंग के लिए उतरते ही कैफ के खिलाफ स्लेजिंग की कोशिश की थी और उन्हें बस कंडक्टर कहा था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट के पॉडकास्ट में कहा, ये महानतम पारियों में से थी जो युवा खिलाड़ी (कैफ) ने खेली थी। उसे इसके लिए याद किया जाएगा। मैंने उनकी युवराज के साथ एक तस्वीर देखी थी जिसके बैकग्राउंड में लॉर्ड्स था और उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा था, 'महान यादें।'

हुसैन ने कहा, 'मुझे उनका वहां आना और थोड़ी स्लेजिंग याद है, क्योंकि हमने उनके पांच विकेट गिरा दिए थे और किसी ने कहा-ये कौन है, छोड़ो। इसलिए मैंने कहा, मेरे ख्याल से ये बस चलाता है, ये बस पर तेंदुलकर को ले जाता है। जब उन्होंने विजयी रन बनाया, तो उन्होंने मुझे ऐसी नजरों से देखा, जैसे कह रहे हों-एक बस ड्राइवर के लिए बुरा नहीं है!'

कैफ ने हुसैन द्वारा उन्हें बस ड्राइवर कहे जाने के स्काई स्पोर्ट के पॉडकास्ट को ट्वीट करते हुए शानदार जवाब दिया और स्माइली के साथ लिखा, 'नासिर हुसैन, उस पारी का शुक्रिया, बस ड्राइव अब अलग ही रास्तों पर चलता है।'

इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट ट्रॉफी के फआइनल में कैफ और युवराज ने छठे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की थी और युवराज के 63 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट होने के बाद कैफ ने 75 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को दो विकेट से यादगार जीत दिलाई थी। 

टॅग्स :मोहम्मद कैफयुवराज सिंहभारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या