Narendra Modi Interaction Virat Kohli: विराट से बोले मोदी, 'फाइनल में 76 रन बनाकर महफिल लूट ली', देखें वीडियो

Narendra Modi Interaction Virat Kohli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात के दौरान टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विराट कोहली ने अपने फॉर्म के बारे में विस्तार से बात की।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 17:02 IST2024-07-05T17:01:02+5:302024-07-05T17:02:39+5:30

Narendra modi interaction with Virat Kohli rahul dravid rohit sharma | Narendra Modi Interaction Virat Kohli: विराट से बोले मोदी, 'फाइनल में 76 रन बनाकर महफिल लूट ली', देखें वीडियो

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsफाइनल मैच का अनुभव विराट कोहली ने साझा किया पीएम ने ली चुटकी, 76 रन बनाकर महफिल लूट लीफाइनल में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए थे

Narendra Modi Interaction Virat Kohli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात के दौरान टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विराट कोहली ने अपने फॉर्म के बारे में विस्तार से बात की। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में आपका स्कोर 75 रन था। लेकिन, फाइनल में 76 रन बनाकर आपने पूरी महफिल लूट ली। विराट ने कहा कि हम सभी को यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। विराट ने कहा कि यह दिन हमेशा मेरे दिमाग में रहेगा।

क्योंकि इस पूरे टूर्नामेंट में मैं वो योगदान नहीं दे पाया जो मैं देना चाहता था और एक समय मैंने राहुल भाई से भी कहा था कि मैंने अभी तक खुद और टीम दोनों को न्याय नहीं दिया है। उस समय पर राहुल भाई ने मुझसे कहा कि जब स्थिति आएगी तो मुझे यकीन है कि तुम फॉर्म में आ जाओगे।

फाइनल जब हम खेलने के लिए गए तो मैंने रोहित से कहा, मुझे इतना भरोसा नहीं था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, कर पाऊंगा। लेकिन, फाइनल में मेरे बल्ले से पहली 4 गेंदों पर 3 चौके आए तो मैंने जाकर रोहित से कहा, ये कैसा खेल है, एक दिन ऐसा लगता है कि एक भी रन नहीं बनेगा और फिर दूसरा दिन आता है और सब कुछ होने लगता है। 

मरीन ड्राइव पर जश्न मनाया गया

गुरुवार को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर अपने सितारों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यहां दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। ढोल की ताल पर सूर्याकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी थिरके। यहां से बस में बैठकर टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हुई।

यहां पर होटल के शेफ के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल स्नेक तैयार किया गया था। खिलाड़ियों ने यहां पर केक काटा और नाश्ता किया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से बात की। पीएम ने खिलाड़ियों के अनुभव को जाना। 

Open in app