टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने मुशफिकुर, खतरे में तमीम इकबाल का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By सुमित राय | Published: December 01, 2018 11:31 AM

Open in App

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 31 साल के रहीम टेस्ट क्रिकेट  में 4000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ मीरपुर के ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यह कारनामा किया।

मुशफिकुर रहीम ने अब तक खेले 65 टेस्ट मैचों में 35 की औसत से 4006 रन बनाए हैं। रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 219 रन है। वहीं रहीम ने 195 वनडे मैचों में 29 बार नॉटआउट रहते हुए 32.29 की औसत और 77.6 की स्ट्राइक रेट से 5213 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।

मुशफिकुर रहीम से पहले तमीम इकबाल ने टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने का कारनामा किया था। तमीम इकबाल ने इस साल विंडीज दौरे पर यह उपलब्धि हासिल की थी। तमीम इकबाल ने 56 टेस्ट मैचों में 37.84 की औसत से 4049 रन बनाए हैं। तमीम ने अपने टेस्ट करियर में 8 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

मुशफिकुर रहीम का यह फॉर्म अगर आने वाले समय में भी जारी रहता है तो वे जल्द ही तमीम इकबाल को पाछे छोड़ देंगे और बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स में लगभग 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुशफिकुर रहीम बाग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह दोहरा शतक साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा वह पहले ऐसे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाए हैं।

टॅग्स :मुश्फिकुर रहीमक्रिकेट रिकॉर्डतमीम इकबालटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या