MI vs RCB, Playing XI: आरसीबी-मुंबई के बीच जंग आज, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

MI vs RCB, Playing XI: लगातार छह हार के बाद कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सत्र की पहली जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 15, 2019 3:00 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब इस लय को कायम रखकर 15 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस के रंग में भंग डालना चाहेगी। 

लगातार छह हार के बाद कप्तान विराट कोहली और भरोसेमंद एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सत्र की पहली जीत दर्ज की।

बैंगलोर की टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर काफी निर्भर है। अब उनकी नजरें मुंबई में इस करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने पर होगी, जबकि इसी दिन विश्व कप के लिये भारतीय टीम का चयन होना है। पंजाब को हराने के बावजूद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है।

ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, राहुल चहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ/लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।

टॅग्स :आईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या