अगला वर्ल्ड कप खेलने पर धोनी ने दिया बड़ा बयान, फिटनेस को लेकर कही ये बातें

36 वर्षीय धोनी ने कहा कि अगले विश्वकप में अभी करीब साल भर का समय है लेकिन वह इसके लिए तैयारी जरूर करेंगे।

By भाषा | Updated: March 17, 2018 11:43 IST2018-03-17T11:32:01+5:302018-03-17T11:43:39+5:30

MS Dhoni statement on preparation and fitness for 2019 Cricket World Cup | अगला वर्ल्ड कप खेलने पर धोनी ने दिया बड़ा बयान, फिटनेस को लेकर कही ये बातें

अगला वर्ल्ड कप खेलने पर धोनी ने दिया बड़ा बयान, फिटनेस को लेकर कही ये बातें

लखनऊ, 17 मार्च। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अगले साल होने वाले विश्वकप में खेलने के लिये खुद को फिट बताते हुए कहा कि वह इसके लिए तैयारी जरूर करेंगे। धोनी ने लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में अगले विश्वकप टूर्नामेंट में खेलने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि जहां तक फिटनेस का सवाल है तो अगर मैं फिट नहीं होता तो अब तक क्रिकेट क्यों खेल रहा होता।

36 वर्षीय धोनी ने कहा कि अगले विश्वकप में अभी करीब साल भर का समय है लेकिन वह इसके लिए तैयारी जरूर करेंगे। धोनी ने उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में कहा कि इस सूबे में क्रिकेट हमेशा अच्छा रहा। हालांकि यहां के गेंदबाजों को उतने मौके नहीं मिले, मगर स्विंग पर उनकी पकड़ हमेशा बेहतर रही।

भारत के सफलतम कप्तान रहे धोनी ने कहा कि दुनिया में क्रिकेट का दायरा बढ़ रहा है। अफगानिस्तान और नेपाल में अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं। खासकर अफगान टीम का खेल देखकर क्रिकेट के आगे बढ़ने के अच्छे संकेत मिलते हैं।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पहले मां-बाप अपने बच्चे को खेलने पर डांटते-फटकारते थे, मगर आज वे उन्हें मैदान में भेज रहे हैं। बात यह है कि वे बच्चों को इतनी सहूलियतें दे रहे हैं कि बच्चे गर्मी और लू में मैदान में नहीं टिक पाते हैं। 

धोनी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पारिवारिक मसले के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। धोनी लखनऊ में बनने वाली स्पोर्ट्स गैलेक्सी का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app