जम्मू-कश्मीर में 'विक्टर फोर्स' के साथ पेट्रोलिंग करेंगे धोनी, गार्ड की भी मिलेगी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ पेट्रोलिंग करेंगे। साथ ही वह गार्ड और पोस्ट ड्यूटी भी करते दिखेंगे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2019 01:57 PM2019-07-25T13:57:55+5:302019-07-25T14:03:47+5:30

MS Dhoni Set to Begin Army Stint in Kashmir From July 31 | जम्मू-कश्मीर में 'विक्टर फोर्स' के साथ पेट्रोलिंग करेंगे धोनी, गार्ड की भी मिलेगी जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर में 'विक्टर फोर्स' के साथ पेट्रोलिंग करेंगे धोनी, गार्ड की भी मिलेगी जिम्मेदारी

googleNewsNext
Highlightsधोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक बिताएंगे सेना के साथ वक्त।वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही ले चुके थे नाम वापस।महेंद्र सिंह धोनी पहले भी ले चुके हैं टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में 'विक्टर फोर्स' के साथ ट्रेनिंग करेंगे। धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक सेना के साथ वक्त बिताएंगे।

106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ धोनी पेट्रोलिंग करेंगे। साथ ही वह गार्ड और पोस्ट ड्यूटी भी करते दिखेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी को साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक सौंपी गई थी। तब से केवल एक बार उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था।

माही को नहीं मिलेगी सुरक्षा: थल सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि "जब एक भारतीय नागरिक सेना की वर्दी पहनता है तब उसे वर्दी से जुड़े काम को पूरा करने के लिए तैयार रहना होता है। धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग कर ली है और हमें पता है कि वह अपना काम पूरा करेंगे।"

उन्होंने कहा, "सच कहूं तो वह कई सारे लोगों को बचाएंगे क्‍योंकि अब वह 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ काम करेंगे। यह काफी अच्‍छी बटालियन है और वे कम्‍युनिकेशन ड्यूटी, स्‍टेटिक प्रोटेक्‍शन की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। धोनी इसी का हिस्‍सा होंगे। मुझे नहीं लगता कि हमें उन्‍हें सुरक्षा देने की जरूरत है, वे नागरिकों की रक्षा करेंगे और अपने काम को पूरी तरह से निभाएंगे।"

धोनी 2015 में ले चुके हैं ट्रेनिंग: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पहले भी टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग ले चुके हैं। धोनी अगस्त 2015 में आगरा के पैरा प्रशिक्षण स्कूल में स्पेशल फोर्स के साथ एक महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने पैराट्रूपर के तौर पर पास होने के लिए पांच पैरा जंप भी पूरे किए थे। इस दौरान धोनी ने पांचवीं जंप 1250 फीट ऊपर से लगाई थी।

क्या है टेरिटोरियल आर्मी: टेरिटोरियल आर्मी यानी प्रादेशिक सेना इंडियन आर्मी का हिस्सा है, जो नियमित सेना के बाद दूसरी लाइन की सेना है। इसमें भारतीय नागरिक अपनी इच्छा से जुड़ सकते हैं और जरूरत पड़ने पर देशसेवा के लिए स्वीकृति देनी होती है। टेरिटोलियल आर्मी से जुड़े लोगों को किसी प्रकार की सैलरी नहीं दी जाती है, हालांकि उन्हें साल में एक से दो माह की ट्रेनिंग दी जाती है।

क्रिकेट करियर पर एक नजर: विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

Open in app