CSK में पूरे सीजन बेंच पर बैठा रहा यह भारतीय खिलाड़ी, धोनी ने नहीं दिया मौका, अब टी-10 में मचा रहा धमाल

T10 League 2021: टी-10 में खेले गए लीग के छठे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने आबुधाबी को 6 विकेट से हरा दिया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की इस जीत में इम्तियाज अहमद का योगदान अहम रहा।

By अमित कुमार | Updated: January 30, 2021 18:40 IST2021-01-30T18:38:26+5:302021-01-30T18:40:23+5:30

ms dhoni never give a chance for csk but Imtiaz Ahmed in t-10 proof he is a match winner player | CSK में पूरे सीजन बेंच पर बैठा रहा यह भारतीय खिलाड़ी, धोनी ने नहीं दिया मौका, अब टी-10 में मचा रहा धमाल

महेंद्र सिंह धोनी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकभी चेन्नई की टीम में शामिल इम्तियाज अहमद इन दिनों टी-10 में अपनी गेंद से कहर बरपा रहे हैं। इम्तियाज अहमद को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।टी-10 में इम्तियाज अहमद अपनी टीम के सबसे शफल गेंदबाज बनकर सामने आए हैं।

Deccan Gladiators vs Team Abu Dhabi, 6th Match, Group B: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। मुंबई के बाद चेन्नई ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे अधिक बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है। चेन्नई की सफलता के पीछे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को आईपीएल के जरिए क्रिकेट में एक नई पहचान मिली। 

रविंचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और मोहित शर्मा यह कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम है, जिन्हें आईपीएल से भारतीय टीम में पहुंचने का मौका मिला। यह सभी खिलाड़ी कभी न कभी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं। लेकिन साल 2013 में रणजी मैचों में अपनी गेंद से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले इम्तियाज अहमद को धोनी की टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। 

साल 210 में चेन्नई की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा तो जरूर लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने इम्तियाज अहमद को पूरे सीजन बेंच पर ही बिठाए रखा। वहीं इम्तियाज अहमद इन दिनों टी-10 क्रिकेट में बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार कर रहे हैं। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से इम्तियाज अहमद ने पहले ही ओवर में क्रिस गेल और पॉल स्टर्लिंग जैसे दिग्गजों का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। 

वहीं मराठा अरेबियंस और दिल्ली बुल्स के बीच एक और मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 9 विकटे से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली के ओपनर इविन लुईस ने विस्फोटक पारी खेल फैंस का दिल जीत लिया।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेबियंस ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 87 रन बनाए। टीम को 26 के स्कोर तक 3 झटके लग चुके थे। इसके बाद जावेद अहमदी ने कप्तान मोसद्देक हुसैन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

Open in app