धोनी के भविष्य पर बोले हरभजन सिंह, 'मुझे लगता है उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है'

MS Dhoni: धोनी को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट न मिलने पर हरभजन सिंह ने कहा है कि शायद ये महान खिलाड़ी अब भारत के लिए कभी ना खेले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2020 05:55 PM2020-01-16T17:55:21+5:302020-01-16T17:55:21+5:30

MS Dhoni might have played his last game for India: Harbhajan Singh | धोनी के भविष्य पर बोले हरभजन सिंह, 'मुझे लगता है उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है'

हरभजन ने कहा कि धोनी ने शायद भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है

googleNewsNext
Highlightsहरभजन ने कहा, मुझे नहीं लगता अब धोनी भारत के लिए खेलेंगेहरभजन ने कहा, धोनी ने शायद अपना आखिरी मैच खेल लिया

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी कप्तानी में खेल चुके हरभजन सिंह ने कहा है कि ये शायद एमएस धोनी के करियर का अंत है। 

हरभजन ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये शायद एमएस धोनी के लिए रास्ते का अंत है। मैं सुना था कि वर्ल्ड कप उनका भारत के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा और वह उसके बाद नहीं खेलेंगे। उन्होंने इस बारे में बहुत पहले ही अपना मन बना लिया था और इसीलिए खुद को मैचों के लिए उपलब्ध नहीं कराया।'

हरभजन ने कहा, 'धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया'

हरभजन ने कहा कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब भी वह शायद भारत के लिए खेलने के लिए खुद को उपलब्ध न कराएं। 

भज्जी ने कहा, 'अगर धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहता है, और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा क्योंकि वह कड़ी मेहनत करते हैं। जहां तक मैं जानता हूं, उन्होंने अपना मन बना लिया है। अगर उनका आईपीएल अच्छा भी रहता है तब भी वह खुद को उपलब्ध नहीं कराएंगे। मुझे नहीं लगता कि वह वापसी करेंगे। उन्हें जानते हुए, वह भारत के लिए वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं।'

धोनी भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले हैं। 

Open in app