सचिन, कपिल देव और गावस्कर की तरह हैं धोनी, उनकी आलोचना करने के काबिल कोई नहीं: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी की आलोचना करने के लायक कोई नहीं है और वे सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर की तरह हैं।

By विनीत कुमार | Published: February 6, 2019 01:25 PM2019-02-06T13:25:41+5:302019-02-06T13:25:41+5:30

ms dhoni is like Sachin Tendulkar Kapil Dev and Sunil Gavaskar says ravi shastri | सचिन, कपिल देव और गावस्कर की तरह हैं धोनी, उनकी आलोचना करने के काबिल कोई नहीं: रवि शास्त्री

एमएस धोनी (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlights'धोनी जैसे खिलाड़ी 30-40 सालों में एक बार आते हैं'धोनी इस खेल के रत्न, वे स्टंप के पीछे सबसे शानदार: कोहली

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों को करार जवाब दिया है। शास्त्री ने कहा कि धोनी की आलोचना करने के लायक कोई नहीं है और वे सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर की तरह हैं। शास्त्री ने साथ ही कहा कि ऐसे खिलाड़ी 30-40 साल में एक बार आते हैं और धोनी इस खेल का रत्न हैं।

शास्त्री ने क्रिकबज को दिये इंटरव्यू में कहा, 'अगर आप उनके (धोनी) के बारे में बात करते हैं तो क्या आप क्रिकेट के बारे में कुछ भी जानते हैं? एमएस धोनी की आलोचना करने के काबिल कोई नहीं है। धोनी सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर की तरह हैं। ऐसे खिलाड़ी 30-40 साल में एक बार आते हैं। वह इस खेल के रत्न हैं। वह नंबर वन टीम के कप्तान रहे हैं और उनके नाम दो वर्ल्ड कप हैं। आप बताइये उन्होंने कौन सी ट्रॉफी नहीं जीती है। उनकी ट्रॉफी की झोली में जगह नहीं बची है।'

शास्त्री ने साथ ही कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी के बारे में बात करने से पहले लोगों को क्रिकेट के बारे में एक-दो चीजें जान लेनी चाहिए। आप ऐसे खिलाड़ी (धोनी की तरह अनुभव और क्षमता) रातों-रात नहीं पा सकते।'

धोनी के टीम में बैटिंग क्रम के सवाल पर शास्त्री ने कहा, 'बिल्कुल, वह अब भी महान बल्लेबाज हैं और हमारे लिए मैच खत्म होते रहे हैं। आपने उन्हें ऐडिलेड में देख। वह इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह भले ही 2008 या 2011 वाले धोनी नहीं हो सकते लेकिन अनुभव बाजार में नहीं बिकता या इसे खरीदा नहीं जा सकता।' 

गौरतलब है कि कोहली कह चुके हैं वह धोनी को पांचवें नंबर पर बैटिंग कराना चाहते हैं।

शास्त्री ने आगे कहा, 'और केवल बैटिंग ही क्यों आपने रविवार को नहीं देखा कि उन्होंने जेम्स नीशम को कैसे रन आउट किया। वह सर्वश्रेष्ठ धोनी थे। वह (नीशम) गेंद की ओर देख भी नहीं सके थे और झटके में रन आउट हो गया। वह स्टंप के पीछे दस्तानों में शानदार हैं। वह कलाई के स्पिनर्स को लगातार गाइड करते हैं क्योंकि दूसरे से बेहतर फील्डिंग एंगल को समझते हैं।' 

Open in app