Ind vs WI: धोनी 10 हजार वनडे रन से 1 रन रह गए दूर, फैंस ने किया विराट कोहली को 'ट्रोल'

MS Dhoni: एमएस धोनी वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 1 रन दूर गए, फैंस ने इस वजह से कप्तान विराट कोहली को जमकर किया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 2, 2018 06:08 PM2018-11-02T18:08:26+5:302018-11-02T18:08:26+5:30

MS Dhoni fell 1-run short of completing 10000 odi runs for india, fans troll Virat Kohli | Ind vs WI: धोनी 10 हजार वनडे रन से 1 रन रह गए दूर, फैंस ने किया विराट कोहली को 'ट्रोल'

धोनी 10 हजार वनडे रन से 1 रन रह गए दूर

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पांचवें वनडे में सिर्फ एक रन से भारत के लिए वनडे में दस हजार रन बनाने वाला पांचवां बल्लेबाज बनने से चूक गए। इस मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम 104 रन पर सिमट गई और भारत ने ये मैच आसानी से 14.5 ओवर में ही 9 विकेट से जीत लिया। 

इस मैच में धोनी को बैटिंग का मौका ही नहीं मिला और वह भारत के लिए वनडे में 9999 रन के स्कोर पर ही अटक गए। अब धोनी को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए दो महीने से ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि भारतीय टीम अपना अगला वनडे मैच 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।  

कई फैंस को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने इस मैच में धोनी को बैटिंग का मौका न देने के लिए विराट कोहली की आलोचना की। कुछ फैंस की सलाह थी कि धोनी से ओपनिंग कराई जानी चाहिए जबकि कुछ अन्य का मानना था कि शिखर धवन के आउट होने के बाद धोनी को नंबर तीन पर भेजा जा सकता था, जबकि इस नंबर पर कोहली खुद खेलने आए थे। 







एमएस धोनी के वनडे खाते में वैसे तो 10173 रन दर्ज हैं लेकिन उनमें से 174 रन उन्होंने 2007 में तीन मैचों की सीरीज वाली एफ्रो-एशिया कप में एशिया इलेवन के लिए बनाए थे। तो इस तरह धोनी के नाम भारत के लिए वनडे में 9999 रन दर्ज हैं और अब उन्हें अपने 10000 रन पूरा करने के लिए दो महीने लंबा इंतजार करना पड़ा। 

धोनी के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी अपने 100 वनडे विकेट पूरा करने से महज एक विकेट दूर रह गए और अब उनके नाम 95 मैचों में 99 विकेट दर्ज हैं। भुवी को विंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में ये उपलब्धि हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत थी लेकिन वह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए।

Open in app