एमएस धोनी अगले साल खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, इस देश के खिलाफ करेंगे टीम इंडिया में वापसी

एमएस धोनी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 98 टी20 मैचों में 37.6 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं।

By सुमित राय | Updated: October 24, 2019 12:45 IST2019-10-24T12:45:08+5:302019-10-24T12:45:08+5:30

MS Dhoni expected to make his return in January 2020, likely to play T20 World Cup | एमएस धोनी अगले साल खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, इस देश के खिलाफ करेंगे टीम इंडिया में वापसी

धोनी अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं।

Highlightsएमएस धोनी अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं।धोनी ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।धोनी अगले साल जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं।

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को धोनी के भविष्य पर कहा कि चैंपियंस इतनी जल्दी खत्म नहीं होते और धोनी अब इसको सही साबित करते हुए अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं और उन्होंने रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि धोनी अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। सूत्रो ने बताया कि 38 वर्षीय एमएस धोनी ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और अगले साल आईपीएल में भी खेलेंगे।

बता दें कि एमएस धोनी के भविष्य और रिटायरमेंट को लेकर आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी भी उन्होंने इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोला है। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया और सेना के साथ ट्रेनिंग करने का फैसला किया। इसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं।

एमएस धोनी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 98 टी20 मैचों में 37.6 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 350 वनडे मैचों में 87.56 की स्ट्राइक रेट और 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं।

Open in app