धोनी फैंस के लिए निराशाजनक खबर, इतने महीने और रहेंगे मैदान से दूर: रिपोर्ट

MS Dhoni: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट मैदान से दो महीने का ब्रेक लेने वाले एमएस धोनी के ब्रेक की अवधि बढ़ गई है, जानिए कब करेंगे वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2019 02:29 PM2019-09-22T14:29:28+5:302019-09-22T14:38:40+5:30

MS Dhoni break is set to extend until November, will miss Bangladesh T20Is: Reports | धोनी फैंस के लिए निराशाजनक खबर, इतने महीने और रहेंगे मैदान से दूर: रिपोर्ट

धोनी की वापसी का इंतजार और बढ़ गया है

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी के क्रिकेट से ब्रेक की अवधि में हुआ और इजाफा धोनी के अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलने की उम्मीद नहीं

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से क्रिकेट मैदान पर नजर नहीं आए हैं। 
धोनी ने वर्ल्ड कप के बाद अपनी आर्मी रेजिमेंट के साथ वक्त बिताने के लिए क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था और इस वह वजह से वह वेस्टइंडीज दौरे पर और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले।

अब आई एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के फैंस के लिए एक और निराशाजनक खबर आई है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी इस साल नवंबर तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 

धोनी बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज: रिपोर्ट

इसका मतलब है कि धोनी विजय हजारे ट्रॉफी के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। भारत को नवंबर में भारत में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। 

इस सीरीज का पहला टी20 मैच 3 नवंबर को दिल्ली में, जबकि दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 7 और 10 नवंबर को राजकोट और नागपुर में खेला जाएगा।

धोनी के दिसंबर में होने वाले वेस्टइंडीज के भारत दौरे से वापसी की उम्मीद है। विंडीज टीम भारत के दौर पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और इसी सीरीज से धोनी की वापसी की उम्मीद है।

धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत और 87.56 के स्ट्राइक रेट से 10773 रन बनाए हैं, जिनमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए 98 टी20 मैचों में उन्होंने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 126.13 रहा है, जिनमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। 

Open in app