श्रेयस अय्यर का खुलासा, 'टीम में आने के बाद धोनी ने मुझे दी थी अखबार न पढ़ने की सलाह'

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने कहा है कि धोनी ने टीम में आने के बाद उन्हें सभी मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहने की सलाह दी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 29, 2018 10:37 AM

Open in App

नई दिल्ली, 29 जुलाई: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने टीम में आने के बाद उन्हें सभी तरह के मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहने की सलाह दी थी। अय्यर ने बताया, 'जब मैं भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा, तो एमएस धोनी मुझे सलाह दी थी कि मुझे अखबार पढ़ने से बचना चाहिए और जितना संभव हो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए।' 

अय्यर ने कहा, 'सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन गया है और मैं उसे अच्छी तरह से संभालने की कोशिश करता हूं लेकिन आलोचना ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।'

श्रेयस ने अपने फैंस से मिलने वाले अटेंशन को संभालने के बारे में एक वाकया बयां किया। श्रेयस ने अपनी एक महिला फैन के बारे में बताया जिसे वह पहले से जानते थे। लेकिन जैसे ही उनके आईपीएल में चुने जाने की खबर आई उसका व्यवहार बदल गया। 

23 वर्षीय श्रेयस ने कहा, 'जैसे ही आईपीएल नीलामी की खबर आई, जिस लड़की को मैं जानता था मुझे मैसेज करने लगी। उसके सामने आने पर मैं ने उससे पूछा कि वह मुझसे मिलने के लिए इतना बेचैन क्यों है। उसने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह मेरे लिए बहुत खुश है। तब मैं समझा कि वह मुझे जानने के बजाय पैसे के पीछे भाग रही थी।'

आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर ने जमकर धमाल मचाया था और 132 की स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में 411 रन ठोक दिए थे। हालांकि उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स नॉकआउट में पहुंचने में नाकाम रही थी, लेकिन अय्यर और उनके साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत की दमदार बैटिंग के लिए काफी तारीफ हुई।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :श्रेयस अय्यरएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या