Mohammed Siraj: काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू, भारत के तेज गेंदबाज ने किया कमाल, 24 ओवर, 82 रन और पाकिस्तान बल्लेबाज इमाम उल हक सहित 5 विकेट

Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को काउंटी क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लिए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 14, 2022 02:38 PM2022-09-14T14:38:16+5:302022-09-14T14:40:29+5:30

Mohammed Siraj takes fifer 24 overs 82 runs 5 wickets County debut Warwickshire against Somerset Pakistan opener Imam-ul-Haq | Mohammed Siraj: काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू, भारत के तेज गेंदबाज ने किया कमाल, 24 ओवर, 82 रन और पाकिस्तान बल्लेबाज इमाम उल हक सहित 5 विकेट

सिराज भारत के लिये सभी प्रारूपों में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsदूसरे दिन समरसेट को 219 रन पर आउट किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी शामिल थे।भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की टी20 टीम में नहीं हैं। 

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने समरसेट के खिलाफ वारविकशायर के लिए शानदार काउंटी डेब्यू किया। काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में वारविकशायर के लिए खेलते हुए, पेसर ने अपने पहले काउंटी मैच में पांच विकेट झटक लिए।

सिराज ने वारविकशर की तरफ से 24 ओवरों में 82 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे उनकी टीम ने डिवीजन एक मैच के दूसरे दिन समरसेट को 219 रन पर आउट किया। सिराज के विकेटों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी शामिल थे।

सिराज ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को शुरुआती चार मैचों में 2-1 से बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच इस साल जुलाई में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की। वारविकशर की तरफ से खेल रहे भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने 14 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की टी20 टीम में नहीं हैं। सिराज भारत के लिये सभी प्रारूपों में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं। सिराज इस सत्र में वारविकशर का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कृणाल पंड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिये क्लब से करार किया था।

Open in app