मोहम्मद शमी ने की जमकर तारीफ, कहा- भारत के पास टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से बातचीत में कहा...

By भाषा | Published: June 19, 2020 08:18 AM2020-06-19T08:18:19+5:302020-06-19T08:18:19+5:30

Mohammed Shami: India's 'package' of quicks the best in 'history' | मोहम्मद शमी ने की जमकर तारीफ, कहा- भारत के पास टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण

मोहम्मद शमी ने की जमकर तारीफ, कहा- भारत के पास टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण

googleNewsNext

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को स्वीकार किया कि दिन रात का टेस्ट बल्लेबाजों के लिये अलग तरह की चुनौती होगा क्योंकि गुलाबी गेंद की रफ्तार और दृश्यता पारंपरिक लाल गेंद से काफी अलग होती है। 

पुजारा ने ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ शो पर कहा, ‘‘दिन रात का टेस्ट या गुलाबी गेंद से खेलना , यह लाल गेंद से खेलने से बिलकुल अलग है। प्रारूप भले ही एक है लेकिन गुलाबी गेंद की रफ्तार और वह दिखने में अलग होती है। बल्लेबाज को इसकी आदत डालनी होगी।’’ 

उन्होंने कहा कि एसजी लाल गेंद से खेलने के आदी खिलाड़ियों के लिये गुलाबी गेंद चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान नहीं होगा क्योंकि नेट पर काफी अभ्यास करना होगा। घरेलू स्तर पर यह आसान नहीं है। रणजी ट्रॉफी में एसजी लाल गेंद से खेलने वालों के लिये यह कठिन है।इसके लिये काफी अभ्यास चाहिये।’’

शमी बोले- ये भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण: भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि मौजूदा तेज आक्रमण भारत के टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है। भारत के पास शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले दो साल में शानदार प्रदर्शन किया है। 

शमी ने कहा, ‘‘दुनिया मानती है कि भारत ने एक बार में पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाज कभी नहीं दिये। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं। हमारे पास रिजर्व में ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद डाल सकते हैं। यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय आक्रमण है। किसी में कोई जलन नहीं और सब एक दूसरे की सफलता का मजा लेते है। यह परिवार की तरह है।’’

Open in app