Video: नई चुनौतियों की तैयारी में जुटे मोहम्मद शमी, क्रिकेट से ब्रेक के दौरान कर रहे हैं कड़ी मेहनत

मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर पर फोटो और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं।

By सुमित राय | Published: January 7, 2020 03:58 PM2020-01-07T15:58:17+5:302020-01-07T15:58:17+5:30

Mohammed Shami gearing up for challenges as pacer sweats out in gym ahead of Australia series | Video: नई चुनौतियों की तैयारी में जुटे मोहम्मद शमी, क्रिकेट से ब्रेक के दौरान कर रहे हैं कड़ी मेहनत

Video: नई चुनौतियों की तैयारी में जुटे मोहम्मद शमी, क्रिकेट से ब्रेक के दौरान कर रहे हैं कड़ी मेहनत

googleNewsNext
Highlightsशमी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।क्रिकेट से ब्रेक के दौरान शमी आगे के चैलेंजेस की तैयारियों में जुट गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। क्रिकेट से ब्रेक के दौरान वह आगे के चैलेंजेस की तैयारियों में जुट गए हैं और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर पर फोटो और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ट्रेनिंग जारी है... आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहा हूं।'

वहीं वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह 365 किलो के वजन के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। शमी ने कैप्शन में लिखा, '2020 के लिए तैयारियां.. सिर्फ 365 किलोग्राम।'

बता दें कि शमी आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 का हिस्सा थे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और वह 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे।

 शमी ने पिछले साल के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और तीन वनडे मैचों में 5 विकेट अपने नाम किया था। साल 2019 शमी के लिए शानदार रहा और उन्होंने 20 मैचों में 42 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट-ट्रिक ली भी थी।

Open in app