पीएम मोदी के इस काम से खास प्रभावित हैं मोहम्मद शमी, देशवासियों से की सपोर्ट करने की अपील

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अमरोहा में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी के कैंपेन का सपोर्ट किया।

By सुमित राय | Published: September 20, 2019 06:54 PM2019-09-20T18:54:20+5:302019-09-20T18:54:20+5:30

Mohammed Shami backs PM Narendra Modi's move to ban single-use plastic | पीएम मोदी के इस काम से खास प्रभावित हैं मोहम्मद शमी, देशवासियों से की सपोर्ट करने की अपील

मोहम्मद शमी पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से खास प्रभावित हैं।

googleNewsNext
Highlightsशमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की पहल का समर्थन किया है।शमी ने कहा, 'मैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित हूं।'

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की पहल का समर्थन किया है। शमी ने अमरोहा में एक कार्यक्रम में कहा कि हम सभी को आगे आना चाहिए और प्रधान मंत्री की पहल का समर्थन करना चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ के जन आंदोलन शुरू करने की अपील की थी और देश के सभी लोगों से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की थी।

मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के कैंपेन का सपोर्ट करते हुए कहा, 'हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान या प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की पहल शुरू की है। हम सभी को आगे आना चाहिए और प्रधान मंत्री की पहल का समर्थन करना चाहिए।'

शमी ने कहा, 'मैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित हूं। देश को स्वस्थ्य बनाने के लिए हमें स्वच्छता लानी होगी। प्रत्येक देशवासी का यह कर्तव्य है कि वह स्वच्छता को अपनाए तथा अपने घर, गली मुहल्ला, गांव, शहर को स्वच्छ बनाए।'

शमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंध करना जरूरी है। अगर हम आने वाली नस्लों को हराभरा माहौल देना चाहते हैं तो पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना होगा।'

Open in app