अजहरुद्दीन ने बताया धोनी को वापसी के लिए करना होगा कौन सा काम, कहा, 'इससे फर्क नहीं पड़ता खिलाड़ी कितना बड़ा हैं'

Azharuddin on Dhoni comeback: पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने स्टार विकेटकीपर एमएस धोनी की वापसी को लेकर कहा है कि आईपीएल टलने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 18, 2020 10:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देधोनी मुझसे बेहतर ये बता सकते हैं कि वह क्या चाहते हैं: अजहरचयनकर्ता वापसी के लिए धोनी का प्रदर्शन देखेंगे: मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद एमएस धोनी के लिए वापसी आसान नहीं होगी। आईपीएल 2020 के कोरोना वायरस की वजह से टलने के बाद धोनी के इंटरनेशनल करियर को लेकर अटकलों का बाजार फिर से गर्म हो गया है।

भारत के लिए पिछले साल जुलाई में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले धोनी की नजरें आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए वापसी करने पर थी।

लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप की वजह से आईपीएल के अनिश्तिकाल के लिए टलने से धोनी की वापसी का इंतजार भी लंबा हो गया है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर धोनी के अक्टूर-नवंबर में होना वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की संभावनाएं बढ़ जातीं।

अजहर ने कहा, 'धोनी के लिए वापसी नहीं होगी आसान'

अजहरुद्दीन ने एएनआई से कहा, 'धोनी मुझसे बेहतर ये बता सकते हैं कि वह क्या चाहते हैं और ये उनका निजी फैसला होगा। देखिए अभी के लिए, स्थिति अच्छी नहीं है, इसीलिए आईपीएल नहीं हो रहा है और मुझे लगता है कि चीजों के सुलझने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन धोनी के लिए ये उनका निजी फैसला है।' 

अजहरुद्दीन ने कहा कि चयनकर्ता वापसी के लिए धोनी का प्रदर्शन देखेंगे, उन्होंने कहा कि इसलिए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के लिए वापसी आसान नहीं होगी।

अजहर ने कहा, 'निश्चित तौर पर चयनकर्ता प्रदर्शन को देखेंगे क्योंकि लंबे अंतराल के बाद खेलना आसान नहीं है, मैच प्रैक्टिस बहुत महत्वपूर्ण होती है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े खिलाड़ी है, आपको कुछ मैच खेलने होंगे। प्रैक्टिस करना और मैच खेलना दो अलग चीजें हैं।'

टॅग्स :एमएस धोनीमोहम्मद अज़हरुद्दीनआईपीएल 2020भारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या