इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, अब लिया इस टीम से खेलने का फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टीम में नहीं चुना।

By सुमित राय | Published: October 1, 2018 10:46 AM2018-10-01T10:46:47+5:302018-10-01T10:46:47+5:30

Mohammad Amir returns to domestic cricket to regain Form after dropped from test team against Australia | इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, अब लिया इस टीम से खेलने का फैसला

आमिर ने 33 टेस्ट मैचों में 2.87 की इकॉनमी से 107 विकेट लिए हैं।

googleNewsNext

दुबई, एक अक्टूबर।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टीम में नहीं चुना। मोहम्मद आमिर के एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर रखा गया। टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद आमिर ने अपनी खोई हुई फॉर्म और लय को हासिल करने के लिए अब घरेलू क्रिकेट का रुख किया है।

आमिर की गिनती पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाजों में की जाती है, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 26 वर्षीय आमिर ने पिछले पांच मैचों में एक विकेट हासिल नहीं किया है और इस साल खेले 10 मैचों में सिर्फ तीन विकेट हासिल किए हैं। आमिर ने पाकिस्तान की टीम के लिए 33 टेस्ट खेले हैं और 2.87 की इकॉनमी से 107 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 46 वनडे मैचों में आमिर ने 58 और 41 टी-20 मैचों में 52 विकेट लिए हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद आमिर अपना फॉर्म वापस पाने के लिए पाकिस्तान की घरेलू टीम डिपार्टमेंटल टीम सुई साउदर्न गैस कॉरपोरेशन (एसएसजीसी) से खेलने का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने 2015 में एसएसजीसी टीम के लिए तीन मैच खेले थे और अब एक बार फिर वह 3 साल बाद इस टीम से जुड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम

सरफराज अहदम (कप्तान), फखर जमान, यासिर शाह, वहाब रियाज, मीर हमजा, बिलाल आसिफ, मोहम्मद रिजवान, इमाम उल-हक, बाबर आजम, अजहर अली, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाउद्दीन, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली और फहीम अशरफ।

Open in app