पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20 और इतने ही टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है...

By भाषा | Updated: July 20, 2020 17:43 IST2020-07-20T17:43:11+5:302020-07-20T17:43:11+5:30

Mohammad Amir Available To Join Pakistan Squad For England Tour | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड दौरे पर खेली जानी वाली टी20 श्रृंखला के लिए खुद उपलब्ध बताया है जो टीम में हारिस राउफ की जगह ले सकते हैं। बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज इससे पहले अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण दौरे से हट गया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक आमिर ने खुद को टीम के लिए उपलब्ध बताया है। उन्हें हालांकि इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोविड-19 की दो जांच में निगेटिव आना होगा। खबर के मुताबिक सोमवार को आमिर का कोविड-19 परीक्षण हुआ और उनका दूसरा परीक्षण दो दिनों के बाद होगा। अगर वह जांच में निगेटिव रहे तो 28 अगस्त से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक चाहते थे कि राउफ की जगह आमिर को टीम में शामिल किया जाए। राउफ का छह बार कोविड-19 परीक्षण हुआ जिसमें से वह पांच बार पॉजिटिव पाये गये। उनके पांचवें परीक्षण का नतीजा निगेटिव आया था लेकिन छठे परीक्षण में फिर से पॉजिटिव पाये गये।

पाकिस्तान को इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलनी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी मैचों को जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा।

Open in app