मिताली राज बर्थडे: डेब्यू मैच में शतक ठोक बनाया था रिकॉर्ड, जानिए मिताली की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में

मिताली राज की कप्तानी में भारत 2005 और 2017 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

By विनीत कुमार | Published: December 03, 2018 7:36 AM

Open in App

नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। मिताली का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ। अपने दमदार खेल और करीब 19 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट सफर में कई मुकाम हासिल कर चुकीं मिताली हाल में टी20 वर्ल्ड कप-2018 के दौरान टीम के कोच रहे रमेश पवार के साथ विवाद के कारण चर्चा में रहीं। 

यह संभवत: मिताली के करियर का सबसे बड़ा विवाद साबित हो लेकिन इसके बावजूद इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि मिताली ने अपने खेल से क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम को अलग पहचान दिलाई। उनकी कई शानदार पारियों का ही नतीजा है कि कई फैंस उन्हें 'लेडी सचिन' के तौर पर भी जानते हैं।

जानिए, मिताली राज के करियर की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में...

1. डेब्यू वनडे में शतक: मिताली ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू इंटरनेशनल मैच में नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इसी मैच में भारत के लिए डेब्यू कर रहीं रेशमा गांधी ने भी शतक ठोका। रेशमा ने पहले शतक बनाया और इस तरह डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाली वह पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं। वहीं, मिताली डेब्यू मैच में शतक लगाने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज बनीं। भारत ने यह मैच 161 रनों से जीता।

2. टेस्ट मैच में दोहरा शतक: मिताली ने 19 साल की उम्र में साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 214 रनों की शानदार पारी खेली। मिताली ने तब ऑस्ट्रेलिया की केरेन रोल्टन (209 नाबाद) का टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा। मिताली का ये रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरान बलूच ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रनों की पारी खेलते हुए तोड़ा। मिताली अब भी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली एकमात्र भारतीय महिला बल्लेबाज हैं।

3. वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 64 रन: भारत ने साल-2017 में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत की जगह वर्ल्ड कप-2017 में लगभग पक्की हो गई। मितानी ने इस मैच में 64 रनों की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए मिताली ने मोना मेशरम के साथ 96 रनों की साझेदारी की और भारत 50 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाने में कामयाब रहा। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 46.4 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई।

4. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक: मिताली राज ने वर्ल्ड कप-2017 के इस मैच में 123 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 265 रन बनाये। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 79 पर सिमट गई। मिताली के वनडे करियर का यह छठा शतक रहा। इस मैच को भारत ने 186 रनों से जीता और इसी के साथ टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए क्वॉलिफाई कर गई।

5. इंग्लैंड दौरे पर खेली 94 रनों की पारी: साल 2012 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहले वनडे में मेजबान को 5 विकेट से हराया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 230 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। मिताली ने इस मैच में 94 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत को हालांकि पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड ने 3-2 से हराया।

टॅग्स :मिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या