क्रिकेट के मैदान पर फिर से नजर आ सकती हैं मिताली राज, महिला IPL से कर सकती हैं वापसी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपने 23 साल लंबे करियर में 232 ODI मैच में 50.70 की औसत से 7805 रन बनाए। मिताली ने 89 T20I मैच में 2364 रन बनाए। जबकि 12 टेस्‍ट में मिताली के नाम एक शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 699 रन दर्ज हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: July 26, 2022 3:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकती हैं मिताली राजमहिला IPL में खेलती दिख सकती हैं मिताली राजमिताली राज ने 8 जून 2022 को क्रिकेट से संन्यास लिया था

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन अब 39 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने संकेत दिए हैं कि वह क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से वापसी कर सकती हैं। दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक मिताली ने कहा है कि वह महिला IPL के पहले सीजन में खेलने पर विचार कर सकती हैं। मिताली ने ये बातें ICC के नए पॉडकास्ट 100% क्रिकेट के पहले एपिसोड में बातचीत के दौरान कहीं।

बातचीत के दौरान मिताली राज ने कहा, ‘मैंने IPL में खेलने के विकल्प को खुला रखा है। अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया है। महिला IPL होने में कुछ और महीने बाकी हैं। इसके पहले सीजन का हिस्सा बनना प्यारा होगा। मुझे लगा था कि रिटायरमेंट के बाद मेरी जीवन शैली धीमी हो जाएगी। ऐसा लगा था कि मुझे अगली सीरीज़ को लेकर योजना बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिटायरमेंट के बाद मैं कोविड के साथ जूझ रही थी, और जब मैं इससे उबर गई, तो मैं फिल्म के प्रमोशन में शामिल हो गई। एक खिलाड़ी के रूप में मैं जितना व्यस्त रहती थी, रिटायरमेंट के बाद भी मेरी जीवनशैली में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है।’

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुषों के आइपीएल की तर्ज पर ही महिला आइपीएल शुरु करने की योजना बनाई है। हालांकि इसका आयोजन कब होगा इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि बोर्ड इस साल के अंत तक टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी में है।

ICC के पॉडकास्ट 100% क्रिकेट में मिताली राज ने मौजूदा महिला भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में भी बात की। शैफाली वर्मा की तारीफ करते हुए मिताली ने कहा, ‘मुझे शैफाली का खेल काफी पसंद है। मेरा मानना है कि वो उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भारत को अपने दम पर मैच जिता सकती है। शैफाली उन खिलाड़ियों में से एक है, जो शायद एक पीढ़ी में एक बार ही देखने को मिलती हैं।’

टॅग्स :मिताली राजबीसीसीआईIPLभारतीय क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या