IPL में फिर खेलते दिखेंगे ग्लेन मैक्सवेल, जानिए क्या है बेस प्राइज

पंजीकृत खिलाड़ियों में 19 भारत के अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 03, 2019 1:22 PM

Open in App

आईपीएल-2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी की जानी है, जिसमें 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। इनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इस लिस्ट में 215 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर, जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर हैं। 

आईपीएल खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया 30 नवंबर को खत्म हो गई। अब फ्रेंचाइजी के पास अपने चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची देने के लिये 9 दिसंबर तक का समय है जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी में जाएंगे। 

पंजीकृत खिलाड़ियों में 19 भारत के अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं। वहीं 196 अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी और 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इनमें भी दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। 

अफगानिस्तान (19), आस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (छह), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (एक), न्यूजीलैंड (24), दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), अमेरिका (एक), वेस्टइंडीज(34) और जिम्बाब्वे (तीन) के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। 

आईपीएल-2020 के लिए ग्लेन मैक्सवेल का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा गया है। इस बेस प्राइज में जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज का भी नाम शामिल है।

टॅग्स :ग्लेन मैक्सेवलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या