रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के बल्लेबाज का कमाल, सिर्फ 9 मैचों में 1000 रन पूरे कर रचा इतिहास

Milind Kumar: दिल्ली द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद सिक्किम से जुड़े मिलिंद कुमार ने रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 9 मैचों में 1000 रन पूरे करते हुए रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 16, 2018 11:17 AM2018-12-16T11:17:09+5:302018-12-16T11:17:09+5:30

Milind Kumar becomes second fastest to score 1000 runs in a Ranji Trophy season | रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के बल्लेबाज का कमाल, सिर्फ 9 मैचों में 1000 रन पूरे कर रचा इतिहास

मिलिंद कुमार ने 9 रणजी मैचों में पूरे किए 1000 रन

googleNewsNext

सिक्किम के युवा बल्लेबाज मिलिंद कुमार ने रणजी ट्रॉफी में अपनी दमदार बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है। दिल्ली के लिए खेल चुके मिलिंद ने मिजोरम के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी मैच के प्लेट ग्रुप मैच में शतक जड़ते हुए इस रणजी सीजन में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। 

मिलिंद ने महज नौ पारियों में ही ये उपलब्धि हासिल करते हुए ये कमाल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। मिलिंद से कम पारियों में ये उपलब्धि सिर्फ रूसी मोदी ने हासिल की है, जिन्होंने 1944-45 के सीजन में महज 7 पारियों में ही रणजी ट्रॉफी में 1000 रन बना दिए थे। अब मिलिंद कुमार सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा डब्ल्यूवी रमन (1988-89) और श्रीधरन श्रीराम (1999-2000) ने भी 9 पारियों में 1000 रन बनाए हैं।

मिलिंद ने मिजोरम के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी मैच में सिक्किम के लिए 136 गेंदों में 139 रन की पारी खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। हालांकि इस मैच की दूसरी पारी में वह जीरो रन बनाकर आउट हो गए। 

कुल मिलाकर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मिलिंद कुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में पांच मैचों में 127.12 की औसत और 88.66 के स्ट्राइक रेट से 1047 रन बनाए हैं, जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 261 रन रहा है। इस शानदार रिकॉर्ड में उन्होंने इस सीजन में सर्वाधिक 14 छक्के और 41 चौके लगाए हैं। 

मिलिंद ने इस रणजी सीजन की शुरुआत लगातार दो दोहरे शतक लगाते हुए की थी। उन्होंने पहले मैच में मणिपुर के खिलाफ 261 रन की पारी खेली और अगले मैच में नगालैंड के खिलाफ 224 रन बनाए। इसके बाद अगले मैच में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 133 रन की एक और शतकीय पारी खेली। 

हालांकि बिहार (13 और 13) के खिलाफ मैच में वह नाकाम रहे लेकिन पुदुचेरी के खिलाफ 96 और 77 के स्कोर के साथ उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली और फिर अब मिजोरम के खिलाफ 139 रन की शतकीय पारी के साथ अपने 1000 रन पूरे कर लिए।

इस रणजी सीजन के लिए मिलिंद कुमार को दिल्ली टीम ने नजरअंदाज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सिक्किम के लिए खेलने का फैसला किया और अपनी दमदार बैटिंग से नई छाप छोड़ दी। 

Open in app