महान विंडीज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने दिए कमेंट्री से संन्यास के संकेत, कहा, 'मैं 66 का हो गया हूं, 46 या 56 का नहीं'

Michael Holding: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा है कि वह 2021 के बाद कमेंट्री जारी नहीं रख सकेंगे। अपनी बढ़ती उम्र पर होल्डिंग ने कहा, 'मैं 66 वर्ष का हो गया हूं, 36 या 46 या 56 साल का नहीं हूं'

By भाषा | Published: April 10, 2020 8:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देमैं 66 वर्ष का हो गया हूं, 36 या 46 या 56 साल का नहीं हूं: होल्डिंगअगर कोविड-19 की वजह से 2020 पूरा खराब हो गया तो 2021 के बारे में सोचूंगा: होल्डिंग

किंगस्टन: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने संकेत दिया कि बढ़ती उम्र के कारण वह 2021 में क्रिकेट कमेंट्री जारी नहीं रख सकेंगे। विश्व क्रिकेट में सबसे मशहूर कमेंटेटरों में से एक 66 वर्ष के होल्डिंग पिछले 21 साल से स्काइ स्पोर्ट्स से जुड़े हैं।

उन्होंने बारबाडोस में एक रेडियो टॉकशो में कहा,‘‘मुझे नहीं पता कि 2020 के बाद कितनी कमेंट्री कर सकूंगा। मैं 66 वर्ष का हो गया हूं, 36 या 46 या 56 साल का नहीं हूं।’’

वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट मैच खेलने वाले माइकल होल्डिंग ने कहा कि अगर कोरोना की वजह से एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं होता है तो उन्हें अपना करार एक साल आगे बढ़ाने के लिए सोचना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा,‘‘मैंने चैनल से कह दिया है कि इस समय एक साल से ज्यादा का वादा नहीं कर सकता। यदि यह साल पूरा ही खराब हो जाता है तो 2021 के बारे में सोचूंगा।’’ 

अपने खेलने के दिनों के दौरान 'व्हस्परिंग डेथ' के नाम से मशूहर रहे माइकल होल्डिंग ने कहा कि निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर और शाई होप जैसे खिलाड़ियों के उभरने को वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए नई उम्मीद के तौर पर देखते हैं।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या