MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, पढ़ें पूरे मैच के लाइव अपडेट्स

MI vs RR Live Match Update: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 13, 2019 20:41 IST

Open in App

जोस बटलर (89) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की 7 मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं मुंबई इंडियंस की सात मैचों में तीसरी हार है।

इससे पहले क्विंटन डिकॉक (81) और रोहित शर्मा (47) की ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या (11 गेंद में 28 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस मैच में मुंबई की टीम एक बदलाव के साथ उतरी थी और टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई, पैर की चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। रोहित को सिद्धेश लाड की जगह टीम में शामिल किया गया था। वहीं राजस्थान की टीम दो बदलाव के साथ उतरी। बेन स्टोक्स को खराब तबीयत के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह पर लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया गया, जिन्होंने इस मैच से आईपीएल में अपना डेब्यू किया। इसके अलावा रियान पराग की जगह कृष्णप्पा गौतम की टीम में वापसी हुई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, अल्जारी जोसेफ, राहुल चाहर, जेसन बेहरनडोर्फ ओर जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और धवन कुलकर्णी।

टॅग्स :आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या