MI vs CSK, IPL 2019 Final: मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराया, चौथी बार बनी आईपीएल चैंपियन

MI vs CSK, IPL 2019 Final Live Updates: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के फाइनल मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: May 12, 2019 23:52 IST

Open in App

शेन वॉटसन (80) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है, जिसने चार बार खिताब अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करे हुए मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 148 रन ही बना पाई और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मिशेल मैक्लेंघन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर।

टॅग्स :आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या