#MeToo: बीसीसीआई ने कथित यौन उत्पीड़न मामले में जांच पैनल को सौंपे दस्तावेज

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी के खिलाफ स्वतंत्र समिति ने कथित यौन उत्पीड़न की जांच गुरुवार को शुरू कर दी।

By भाषा | Published: November 2, 2018 10:32 AM2018-11-02T10:32:59+5:302018-11-02T10:32:59+5:30

#MeToo: BCCI submits documents to Probe Panel in alleged sexual harassment case | #MeToo: बीसीसीआई ने कथित यौन उत्पीड़न मामले में जांच पैनल को सौंपे दस्तावेज

#MeToo: बीसीसीआई ने कथित यौन उत्पीड़न मामले में जांच पैनल को सौंपे दस्तावेज

googleNewsNext

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी के खिलाफ स्वतंत्र समिति ने कथित यौन उत्पीड़न की जांच गुरुवार को शुरू कर दी, जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इससे ‘संबंधित’ दस्तावेज सौंप दिए और पैनल ने किसी अन्य शिकायत को दर्ज कराने के लिए नौ नवंबर की तारीख तय की है।

प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और वकील वीना गौड़ा शामिल हैं। तीनों ने मुंबई में संदर्भ की शर्तों पर चर्चा के लिये मुलाकात की।

जोहरी ने सीओए द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लगाये गये सभी आरोपों से इनकार किया है।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई ने संबंधित दस्तावेज समिति को सौंप दिए हैं। समिति अगले दो दिन में इन दस्तावेजों की जांच करके सुनवाई शुरू करेगी।’’ 

समिति में अधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने के लिये एक अलग ईमेल भी बनाया गया है। बयान के मुताबिक, ‘‘बीसीसीआई में से या बाहर से कोई भी व्यक्ति जिसकी कोई शिकायत हो, जिसके पास कुछ सूचना हो, जिसके पास कुछ सबूत हों जो यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित हो तो वो इन्हें समिति को सात दिन के भीतर नौ नवंबर 2018 तक बीसीसीआईइंक्वायरीकमिटी@जीमेल डाट काम पर भेज सकता है।’’

 

Open in app