बिग बैश लीग मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर हार्पर को सिर में चोट लगी, अस्पताल ले जाया गया

हार्पर के क्लब ने बयान में कहा कि जानकारी मिलने पर वह खिलाड़ी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देंगे। मेलबर्न स्टार्स ने बयान में कहा, ‘आज शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई और उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।’

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: January 5, 2024 19:58 IST2024-01-05T19:57:03+5:302024-01-05T19:58:11+5:30

Melbourne Stars wicketkeeper Harper taken to hospital with head injury | बिग बैश लीग मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर हार्पर को सिर में चोट लगी, अस्पताल ले जाया गया

मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर सैम हार्पर

Highlightsमेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर हार्पर को सिर में चोट के कारण अस्पताल ले जाया गया रात को उनके स्कैन किए जाएंगेशॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे जब गेंद उनकी ठोढ़ी पर लगी

नई दिल्ली: बिग बैश लीग के एक बड़ा हादसा हो गया। लीग के एक मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर सैम हार्पर को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ट्रेनिंग सत्र के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। हार्पर सिर में चोट लगने के बाद होश में थे और उनकी हालत स्थिर है। उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया जहां रात को उनके स्कैन किए जाएंगे। 

हार्पर के क्लब ने बयान में कहा कि जानकारी मिलने पर वह खिलाड़ी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देंगे। मेलबर्न स्टार्स ने बयान में कहा, ‘आज शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई और उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया।’ 

क्लब ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें। क्लब जानकारी मिलने पर आगे के अपडेट उपलब्ध कराएगा।’ इस बीच ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसर हार्पर ‘क्रॉस-बैट’ शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे जब गेंद उनकी ठोढ़ी पर लगी जिससे बड़ा कट लग गया। 

बता दें कि 24 नवंबर 2014 को ऐसे ही एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के उभरते बैटर फिल ह्यूज की एक घरेलू मुकाबले के दौरान बाउंसर लगने की वजह से मौत हो गई थी। सिर के पीछे हेल्मेट के नीचे गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के बाद ह्यूज बेसुध होकर गिर पड़े थे। इसके बाद से क्रिकेट में नियमों में भी कई बदलाव हुए। 

अब इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लीग मैच, ऐसे किसी भी हादसे के बाद कनकशन टेस्ट होता है। फिजियो मैदान पर आता है और ये सुनिश्चित करता है कि बल्लेबाज को कोई दिक्कत नहीं हो। मैदान पर मेडिकल सुविधाओं का भी खासा ख्याल रखा जाता है।

Open in app