एमसीए ने राज्य सरकार से वानखेड़े में वैयक्तिक रूप से उपस्थति में एजीएम कराने की अनुमति मांगी

By भाषा | Published: November 22, 2020 4:16 PM

Open in App

मुंबई, 22 नवंबर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने महाराष्ट्र सरकार से 18 दिसबंर को वानखेड़े स्टेडियम में वैयक्तिक रूप से अपनी 84वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) कराने की अनुमति मांगी है।

मुंबई कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक है और गुरूवार को करीब 9,325 सक्रिय मामले सामने आये।

एमसीए सचिव संजय नायक और संयुक्त सचिव शाहआलम शेख ने सदस्यों को सूचित किया, ‘‘शीर्ष परिषद ने वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर 18 दिसंबर 2020 को 84वीं एजीएम कराने का फैसला किया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘संघ ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि उसे सदस्यों की वैयक्तिक रूप से उपस्थिति में वानखेड़े स्टेडियम में एजीएम कराने की अनुमति दी जाये। राज्य सरकार से अनुमति का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या