MCA शीर्ष परिषद के सदस्य ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा ई-मेल, कर दी ये खास अपील

By भाषा | Published: September 20, 2020 4:26 PM

Open in App

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद के सदस्य और मशहूर क्यूरेटर नदीम मेमन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आयोजित करने का आग्रह किया और कहा कि शहर में इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये काफी मैदान हैं।

बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को लिखे ई-मेल में मेमन ने कहा, ‘‘मुंबई को मुश्ताक अली टूर्नामेंट आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हम मुंबई में बीसीसीआई के साथ मुश्ताक अली टूर्नामेंट सत्र शुरू कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि शहर में छह अच्छे स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसमें सारी सुविधायें मौजूद हैं और साथ ही अच्छे होटल भी हैं। मेमन ने लिखा, ‘‘मुंबई के पास छह बहुत अच्छे स्टेडियम हैं जिसमें सभी सुविधायें हैं और अच्छे होटल भी हैं। सभी क्रिकेटरों/अधिकारियों की सुरक्षा का ध्यान बीसीसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार किया जायेगा। मुंबई ने फरवरी/मार्च 2020 में 20 दिन में अखिल भारतीय महिलाओं का बीसीसीआई वनडे टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया था। हमें उभरते हुए क्रिकेटरों की रोजी-रोटी के लिये सकारात्मक सोचने और टूर्नामेंट आयोजित करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को मुंबई होटल में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करना चाहिए और फिर टूर्नामेंट से तीन-चार दिन पहले फिर यह जांच करायी जाये। बीसीसीआई का अभी तक देश में घरेलू क्रिकेट को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। मुंबई देश के सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित शहरों में से एक है जहां एक लाख से ज्यादा मामले आये हैं। मार्च के बाद से ही शहर में क्रिकेट बंद है।

टॅग्स :बीसीसीआईसौरव गांगुलीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या