IND vs WI: मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल की दमदार बैटिंग, भारत ए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सीरीज जीत के करीब

India A vs West Indies A: मयंक अग्रवाल की 81 और प्रियांक पांचाल की 68 रन की जोरदार पारियों की मदद से भारत ए ने बढ़ाए वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की ओर कदम

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 3, 2019 09:58 IST2019-08-03T09:58:34+5:302019-08-03T09:58:34+5:30

Mayank Agarwal, Priyank Panchal shines, as India A eye to series win vs West Indies A | IND vs WI: मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल की दमदार बैटिंग, भारत ए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सीरीज जीत के करीब

मयंक अग्रवाल ने 81 रन की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए की 150 रन की साझेदारी

Highlightsवेस्टइंडीज ए से मिले 278 रन के जवाब में तीसरे दिन भारत ने बनाए 185/3भारत के ओपनरों मयंक अग्रवाल-प्रियांक पांचाल ने की 150 रन की जोरदार साझेदारीभारतीय टीम जीत से महज 93 रन दूर है, मयंक ने 81, पांचाल ने बनाए 68 रन

प्रियांक पांचाल और मंयक अग्रवाल के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में दूसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन जीत की उम्मीदें जगा दीं। 

जीत के लिए मिले 278 रन के लक्ष्य के जवाब में मयंक अग्रवाल और प्रियांक पांचाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 150 रन की दमदार साझेदारी की। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 185/3 का स्कोर बनाया और अब वह मैच और सीरीज जीत से 93 रन दूर है। 

मयंक अग्रवाल आखिरी पलों में 81 और प्रियांक पांचाल 68 रन बनाकर आउट हुए। अभिमन्यु ऐश्वरन 16 और अनमोलप्रीत सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि हनुमा विहारी एक रन बनाकर आउट हुए।

के गौतम की घातक गेंदबाजी के आगे फेल हुई वेस्टइंडीज ए की पारी

इससे पहले कृष्णप्पा गौतम (17/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज ए को 149 रन के स्कोर पर रोक दिया।

तीसरे दिन अपने स्कोर 12/4 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ए के लिए सुनील एम्ब्रिस (71) और जर्मेन ब्लैकवुड (31) ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। 

लेकिन ये साझेदारी टूटते ही विंडीज पारी सिमटने में देर नहीं लगी। सुनील एम्ब्रिस ने एक मोर्चा संभालते हुए 93 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली। 

भारत के लि कृष्णप्पा गौतम के अलावा संदीप वारियर ने तीन जबकि शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज ए 318 और 149 (सुनील एम्ब्रिस 71, जर्मेन ब्लैकवुड 31; के गौतम 17-5, संदीप वारियर 43-3) ने भारत ए 190 और 185/3 (मयंक अग्रवाल 81, प्रियांक पांचाल 68, चेमार होल्डर 34-2, रेमॉन रीफर 44/1) से 92 रन आगे है।

Open in app