IPL 2021: केकेआर के खिलाफ धमाकेदार जीत से कप्तान विराट कोहली खुश, मैक्सवेल और डिविलियर्स को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

IPL 2021, RCB vs KKR Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad: विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने पहली बार आईपीएल में शुरूआत के लगातार तीन मैच जीते।

By भाषा | Updated: April 18, 2021 21:06 IST2021-04-18T20:49:20+5:302021-04-18T21:06:56+5:30

Maxwell and de Villiers innings make a difference: Kohli | IPL 2021: केकेआर के खिलाफ धमाकेदार जीत से कप्तान विराट कोहली खुश, मैक्सवेल और डिविलियर्स को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

विराट कोहली। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsआरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 38 रन से मात दी।कोहली ने लगातार तीन जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को भी दिया।इस जीत के बाद कोहली ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

IPL 2021, RCB vs KKR Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad: कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि ग्लेन मैक्सवेल को अपनी नई टीम से जुड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई जबकि फ्रेंचाइजी के प्रति एबी डिविलियर्स के प्यार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में सही राह पर चलने में मदद मिली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैक्सवेल ने 49 गेंद में 78 जबकि डिविलियर्स ने 36 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी खेली।कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘मैक्सवेल ने इस टीम से ऐसे सामंजस्य बैठा लिया जैसे बत्तख पानी से बैठाती है। एबी को टीम से प्यार है और आज इन्होंने अंतर पैदा किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आधे ओवर खत्म होने के बाद कहा था कि हम 200 रन बनाएंगे क्योंकि लगातार दो शानदार पारियां खेली गई। मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर एबी भी उसी राह पर चला। जब वह इस तरह की फॉर्म के साथ रन बनाता है तो उसे रोकना असंभव हो जाता है। हमने ऐसी पिच पर 40 अतिरिक्त रन बनाए जो धीमी हो रही थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर सिराज को रसेल को किया ओवर (19वां ओवर जिसमें सिर्फ एक रन बना)। आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से वह अलग गेंदबाज बन गया है और आज उसने मैच खत्म किया।’’नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वह विकेट को समझ नहीं पाए।उन्होंने कहा, ‘‘दोपहर के बेहद गर्म मौसम में निश्चित तौर पर आरसीबी का दिन रहा। इसने (चेन्नई की पिच) निश्चित तौर पर मुझे हैरान कर दिया और मैं विकेट को समझ नहीं पाया। ’’

Open in app