पंजाब पुलिस ने कथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल को फर्जी टी20 मैच मामले में किया गिरफ्तार, मोहाली में खेले गए मैच को बताया था श्रीलंका का टूर्नामेंट

Ravinder Dandiwal: श्रीलंका में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट के नाम पर पंजाब में फर्जी टी20 लीग कराने के मामले में पंजाब पुलिस ने कथित मैच फिक्सिंग रविंदर दांडीवाल को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 07, 2020 2:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देकथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल पर पंजाब में एक फर्जी टी20 टूर्नामेंट कराने का आरोपइस टूर्नामेंट को श्रीलंका में खेली जा रही ‘यूवा टी20 लीग के रूप में किया गया प्रसारित

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल को मोहाली जिले में खेले गए उस टी20 मैच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है जिसकी श्रीलंका में हो रहे एक मैच की तरह ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई थी। पिछले महीने हुए इस मैच पर बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई, पुलिस और श्रीलंका क्रिकेट की नजरें पड़ी।

खरार के पुलिस उप अधीक्षक पाल सिंह ने कहा, ‘‘पूरे रैकेट के सरगना रविंदर दांडीवाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ उन्होंने कहा,‘ ‘उसे टी20 मैच के मामले में हो रही जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में दो गिरफ्तारियां और की गई हैं। मामले की आगे जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद किये हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दांडीवाल ने पहले भी ऐसे फर्जी टूर्नामेंटों का आयोजन किया है। पुलिस को दो अन्य आरोपियों पंकज और राजू से दांडीवाल के बारे में सुराग मिला था।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की शुक्रवार को रिपोर्ट के अनुसार यह मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में ‘यूवा टी20 लीग’ मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया। बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है।

बीसीसीआई भी रविंदर दांडीवाल से पूछताछ की कोशिश में

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए कथित मैच फिक्सर रविंदर दांडीवाल के बारे में सूचनायें एकत्र करने या साझा करने मंगलवार को चंडीगढ़ जाएगी। बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा, ‘‘हमारे पास जो भी सूचना है, हम पंजाब पुलिस को देंगे। हो सकता है कि इससे उन्हें जांच में मदद मिले। इसके अलावा उनसे भी सूचनायें ली जायेगी। हमारी टीम दिल्ली से जायेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उस तक पहुंचना चाहेंगे लेकिन यह पंजाब पुलिस पर निर्भर करता है। उम्मीद है कि यह संभव होगा।’’

पिछले सप्ताह सिंह ने दांडीवाल को जाना-माना फिक्सर बताया था जब ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस ने उसे टेनिस मैच फिक्सिंग स्कैंडल का सरगना बताया था। उसने निचली रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ियों को 2018 में मिस्र और ब्राजील में दो टूर्नामेंटों में कथित तौर पर जान बूझकर हारने के लिये राजी किया गया था।

टॅग्स :मैच फिक्सिंगपंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या