जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने किया संन्यास का एलान

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 3, 2019 06:14 PM2019-09-03T18:14:13+5:302019-09-03T18:14:13+5:30

Masakadza, Zimbabwe captain to retire after series in Bangladesh | जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने किया संन्यास का एलान

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने किया संन्यास का एलान

googleNewsNext

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 साल के मसाकादजा बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए कुल 309 मैच खेले हैं।

आईसीसी द्वारा सस्पेंड होने के बाद जिम्बाब्वे पहली बार बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है। यहां 13 सितंबर से उसे ट्राइंगुलर सीरीज खेलनी है।

इस मामले में कोहली से भी आगे: पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का के मामले में मसाकाद्जा कोहली से भी आगे हैं। हालांकि इस मामले में पाकिस्तान के फखर जमां 515 रन से साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि हैमिल्टन दूसरे स्थान पर 467 रन के साथ हैं। बात अगर तीसरे स्थान परम मौजूद विराट कोहली की करें, तो उन्होंने पांच मैचों की किसी भी वनडे सीरीज में कुल 453 रन बनाए हैं। 

महज 17 साल की उम्र में जड़ा था शतक: हैमिल्टन ने साल 2001 में महज 17 साल की उम्र में ही टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में 119 रन बनाए थे और इतनी कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले वे जिम्बाब्वे के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने थे।

रिकॉर्ड पर एक नजर: 9 अगस्त 1983 को हरारे में जन्मे हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 38 टेस्ट मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 2222 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। बात अगर 209 वनडे मैचों की करें, तो मसाकाद्जा ने 5 शतक और 34 सेंचुरी के दम पर 5658 रन बनाए, जबकि 61 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 1468 रन जिम्बाब्वे के लिए बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल रहे।

Open in app