NZ vs BAN: मार्टिन गप्टिल के तूफानी शतक की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड ने जीती वनडे सीरीज

Martin Guptill: मार्टिन गप्टिल ने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोकते हुए न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में दिलाई शानदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 16, 2019 12:00 PM

Open in App

मार्टिन गप्टिल के लगातार दूसरे मैच में शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 226 के स्कोर पर सिमट गई। 

इसके जवाब में गप्टिल (118) के शतक और कप्तान केन विलियम्सन (65) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य महज 36.1 ओवर में यानी 83 गेंदें बाकी रहते ही ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

मार्टिन गप्टिल ने 76 गेंदों में ठोका शतक, जड़े 14 चौके, 4 छक्के

जीत के लिए मिले 227 रन के लक्ष्य के जवाब में मार्टिन गप्टिल ने 88 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन की दमदार पारी खेली। गप्टिल ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से महज 33 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और अपना लगातार दूसरा वनडे शतक महज 76 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरा किया। 

न्यूजीलैंड का पहला विकेट हेनरी निकोल्स के रूप में महज 45 रन के स्कोर पर पूरा गिरने के बाद गप्टिल ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 रन की दमदार साझेदारी की। 

जीत से महज 37 रन दूर 188 के कुल स्कोर पर मार्टिन गप्टिल 118 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए। लेकिन तब तक किवी टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी और विलियम्सन (65*) और रॉस टेलर (21*) ने रही-सही कसर पूरी कर दी। 

गप्टिल ने 16वां वनडे शतक जड़ते हुए बनाया रिकॉर्ड

मार्टिन गप्टिल ने अपना 16वां शतक जड़ा और और नाथन एस्ले के साथ संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। नाथन एस्ले ने जहां इस उपलब्धि के लिए 223 मैच खेले थे तो वहीं गप्टिल ने अपने 168वें वनडे में ही ये मुकाम हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम है, जिन्होंने 20 वनडे शतक जड़े हैं।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम किवी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे टिक नहीं सकी और 226 रन पर सिमट गई। 

न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्युसन ने सर्वाधिक 3 जबकि टॉड एस्ले और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी बैटिंग की कमर तोड़ दी। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद मिथुन ने सर्वाधिक 57 और सब्बीर रहमान ने 43 रन की पारी खेली।  

टॅग्स :मार्टिन गप्टिलन्यूज़ीलैंडबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या