इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, 43 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

By भाषा | Published: June 27, 2019 9:28 PM

Open in App

लंदन, 27 जून। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रैस्कोथिक ने गुरुवार को इस सत्र के आखिर में संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनका समरसेट काउंटी की तरफ से 27 सत्र तक चले करियर का भी समापन हो जाएगा। इस 43 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने 76 टेस्ट और 123 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्होंने समरसेट की तरफ से 1993 में पदार्पण किया और प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 26,234 रन बनाये हैं। समरसेट की वेबसाइट के अनुसार ट्रैस्कोथिक ने कहा, ‘‘ये 27 साल अविश्वसनीय रहे और मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। लेकिन हर चीज का अंत होता है। मैंने क्लब और अपने परिजनों के साथ भविष्य को लेकर चर्चा की और हमें लगता है कि यह घोषणा करने के लिये ये सबसे उपयुक्त समय है।’’

हाल ही में मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अपनी फेवरेट टीम का ऐलान किया था और इंग्लैंड को फेवरेट माना था। उन्होंने कहा था कि मेरे हिसाब से जो तीन टीम अंतिम चार (सेमीफाइनल) में जगह बना सकती हैं वह इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया को टीमें हैं। यह वाकई में काफीमजेदार प्रतियोगिता है।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या