BBL: मार्कस स्टोइनिस और लारकिन के तूफान में उड़ी सिडनी थंडर, मेलबर्न स्टार्स ने फाइनल में बनाई जगह

मार्कस स्टोइनिस ने 54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रन जोड़े, जबकि निक लारकिन ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बना दिए।

By सुमित राय | Published: February 7, 2020 12:26 PM2020-02-07T12:26:34+5:302020-02-07T12:26:34+5:30

Marcus Stoinis and Nic Larkin shine as Melbourne Stars make it to BBL final | BBL: मार्कस स्टोइनिस और लारकिन के तूफान में उड़ी सिडनी थंडर, मेलबर्न स्टार्स ने फाइनल में बनाई जगह

BBL: मार्कस स्टोइनिस और लारकिन के तूफान में उड़ी सिडनी थंडर, मेलबर्न स्टार्स ने फाइनल में बनाई जगह

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग के सेमीफाइनल में सिडनी थंडर को 28 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ ही मेलबर्न स्टार्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है।फाइनल मुकाबले में मेलबर्न की टीम का सामना 8 फरवरी को सिडनी सिक्सर्स से होगा।

मार्कस स्टोइनिस (83) और निक लारकिन (नाबाद 83) की धमाकेदार पारियों की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग के सेमीफाइनल में सिडनी थंडर को 28 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेलबर्न की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना 8 फरवरी को सिडनी सिक्सर्स से होगा।

सेमीफाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 194 रनों का स्कोर बनाया। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 166 रन ही बना पाई।

मेलबर्न स्टार्क की ओर से मार्कस स्टोइनिस और निक लारकिन ने धमाकेदार पारी खेली और 83-83 रन बनाए। स्टोइनिस ने 54 गेंदों में पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए, जबकि लारकिन ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जमाए। इसके अलावा निक मैडिनसन 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए थे और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 6 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

सिडनी थंडर के लिए सर्वाधिक रन एलेक्स रोस (58) ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (23) और एलेक्स हेल्स (8) जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान कैलम फॉर्ग्युसन (7) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। इसके बाद एलेक्स रोस ने पारी को आगे बढ़ाया।

रोस ने क्रिस मॉरिस (20) के साथ 45 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ देर संभाला। मारिस 11वें ओवर में आउट हो जिसके बाद टीम दोबारा लड़खड़ाई गई। रोस ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छ्क्के मारे। छठे नंबर पर खेल आए अर्जुल आयर ने (30) ने भी अहम योगदान दिया लेकिन कोई बल्लेबाज टीम जीत की दहलीज तक नहीं ले जाया पाया। 

मेलबर्न स्टार्स की तरफ से हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा नाथन कूल्टर नाइल और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए।

Open in app