यूएई में बेहतर प्रदर्शन के लिए पहले चरण से सीखे सबक का इस्तेमाल करना चाहते हैं मनन

By भाषा | Published: September 12, 2021 2:19 PM

Open in App

दुबई, 12 सितंबर इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहने से निराश राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज मनन वोहरा का लक्ष्य इससे सीखे सबक का इस्तेमाल यूएई में 19 सितंबर से बहाल हो रहे सत्र में इस्तेमाल करने पर है।

चंडीगढ़ के 28 साल के मनन जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 के कई मामले आने के कारण मई में आईपीएल के निलंबित होने से पहले चार मैचों में सिर्फ 42 रन बना पाए थे।

मनन ने फ्रेंचाइजी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं थोड़ा निराश था क्योंकि मैंने महसूस किया कि मैं शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया, हालांकि इसका मतलब है कि इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और मैं दूसरे चरण के लिए तैयार हूं।’’

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे मनन ने कहा कि समय आ गया है कि आईपीएल का पहला टूर्नामेंट जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर खिताब जीते और टी20 लीग में उतरने से पहले वे आत्मविश्वास से भरे हैं।

वर्ष 2019 में रॉयल्स से जुड़े मनन ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम सभी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी को खिताब जीते काफी समय हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ यह है कि हमारे टीम में सभी का मानना है कि टीम में एक बार फिर खिताब जीतने की क्षमता है, इसलिए हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ध्यान देंगे।’’

अन्य क्रिकेटरों की तरह मनन का लक्ष्य भी देश के लिए खेलना है और उन्होंने कहा कि वह आगामी घरेलू सत्र में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू क्रिकेट में खेल रहे सभी क्रिकेटरों का एक ही लक्ष्य होता है और मेरा भी यही है। मैं निश्चित तौर पर भारतीय टीम के लिए खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि आगामी सत्र मुझे एक बार फिर छाप छोड़ने का मौका देगा। ’’

मनन ने आईपीएल के 53 मैचों में 130 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1054 रन बनाए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या