डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज ने लिया 7 विकेट, 150 से ज्यादा स्पीड से करता है गेंदबाजी

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 17, 2018 3:56 PM

Open in App

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी ने अहम योगदान दिया। लुंगी ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिया, वहीं पहली पारी में 1 विकेट अपने नाम किया था।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लुंगी एंगीडी ने सेंचुरियन की सूखी पिच पर भी कमाल की गेंदबाजी की और 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी।

इशांत शर्मा ने भी की थी लुंगी की तारीफ

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी लुंगी एंगीडी की तारीफ की। पहली पारी के बाद इशांत से जब लुंगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य बढ़िया है। मुझे लगता है कि वह बहुत लंबे हैं और वह गेंद को बहुत मजबूती से पटक रहे थे।'

वीरेंद्र सहवाग ने भी लिए थे मजे

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच से पहले चुटकी लेते हुए कहा था कि  बल्लेबाज लुंगी डांस करेंगे। एक ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा ''लुंगी' डांस करेगा या लुंगी को हमारे बल्लेबाज डांस कराएंगे।'

टॅग्स :भारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाइशांत शर्मासाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या