LSG vs MI: पहला एलिमिनेटर आज, जो भी टीम हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच खिताब जीत चुकी है। वहीं लखनऊ ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। ये मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2023 03:08 PM2023-05-24T15:08:14+5:302023-05-24T15:10:02+5:30

LSG vs MI Playing 11 Prediction IPL 2023 Eliminator Ma Chidambaram Stadium Pitch Report | LSG vs MI: पहला एलिमिनेटर आज, जो भी टीम हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला नॉकआउट मुकाबला

googleNewsNext
Highlightsलखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला नॉकआउट मुकाबलामैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगाजो भी टीम हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा

LSG vs MI: आईपीएल 2023 में आज से नॉकआउट राउंड की शुरुआत होने जा रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले में आज जो भी टीम हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा।  मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मुकाबले की विजेता गुजरात टाइटंस के साथ खेलेगी जो एक तरह से सेमीफाइनल मैच की तरह होगा। 26 मई को अहमदाबाद के मैदान में दूसरा  क्वालिफायर खेला जाएगा। 
 
कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच खिताब जीत चुकी है। वहीं लखनऊ ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। ये मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस सीजन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन ईशान, सूर्यकुमार यादव, और टिम डेविड ने अब तक टीम को संभाला है। मुंबई इंडियंस बड़े मुकाबलों में पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं  पिछली बार एलिमिनेटर में बेंगलुरु के खिलाफ हार कर बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार फाइनल खेलने के लिए पूरा जी जान झोंकना चाहेगी।

मुंबई के लिए गेंदबाजी में पीयूष चावला ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।  जेसन बेहरेनडोर्फ, क्रिस जॉर्डन और आकाश मधवाल तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। 

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो  बल्लेबाजी में मार्कस स्टोइनिस, काइल मायसे और निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया है। नवीन उल हक, आवेश खान, क्रुणाल और अनुभवी अमित मिश्रा जैसे गेंदबाजों को भी अपना-अपना योगदान देना होगा। 

पिच और मौसम

आईपीएल के प्लेऑफ में दोनों टीम पहली बार भिड़ रही हैं।  मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेलने का लखनऊ सुपर जायंट्स के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। चेपक के मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 163 है। चेन्नई की पिच धीमी है। दूसरी पारी में रन बनाना यहां मुश्किल होता है। एक बार फिर यहां कम स्कोर का मैच देखने को मिल सकता है। मौसम की बात करें तो चेन्नई में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स: काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन।

Open in app