कोरोना: इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर की पत्नी अमेरिका में फंसीं, कहा, 'नहीं पता हम कब एकदूसरे को देख पाएंगे'

Liam Plunkett: इंग्लैंड की 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे लियाम प्लंकेट ने कहा कि उनकी पत्नी कोरोना की वजह से अमेरिका में फंस गई हैं, शायद छह महीने तक नहीं हो पाएगी मुलाकात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 2, 2020 04:09 PM2020-04-02T16:09:19+5:302020-04-02T16:19:59+5:30

Liam Plunkett wife stuck in U.S.A. due to COVID-19 outbreak | कोरोना: इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर की पत्नी अमेरिका में फंसीं, कहा, 'नहीं पता हम कब एकदूसरे को देख पाएंगे'

इंग्लैंड के क्रिकेटर लियाम प्लंकेट अपनी पत्नी एमिलिया के साथ (Instagram/Liam Plunkett)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में फंसी लियाम प्लंकेट की पत्नीमेरी पत्नी यूएस में हैं और मैं नहीं जानता कि हम कब एकदूसरे को देख पाएंगे: प्लंकेट

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है और अरबों लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में रहने को मजबूर हैं। इस वायरस से दुनिया भर के खिलाड़ी भी प्रभावित हुए हैं और घर पर वक्त बिता रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान लियाम प्लंकेट एक अलग ही तकलीफ से गुजर रहे हैं। 

प्लंकेट खुद कोरोना लॉकडाउन की वजह से जहां ब्रिटेन में हैं तो वहीं उनकी पत्नी एमिलिया कोविड-19 के प्रकोप की वजह से इस समय अमेरिका में फंस गई हैं। अमेरिकी मूल की एमिलिया वहां नौकरी करती हैं, और कोरोना की वजह से अचानक ही बिगड़े हालात में उन्हें वहीं रुकना पड़ा है। प्लंकेट ने कहा, 'मेरी पत्नी यूएस में हैं और मैं नहीं जानता कि हम कब एकदूसरे को देख पाएंगे।'

लियाम प्लंकेट ने बयां किया पत्नी से जुदाई का दर्द

इस हालात के बारे में इवनिंग स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में लियाम प्लंकेट ने बताया कि कोरोना के कहर को देखते हुए पत्नी से महीनों न मिल पाने की आशंका से वह काफी परेशान हैं।  

पत्नी से जुदाई की तकलीफ बयां करते हुए प्लंकेट ने कहा, मैं उसके साथ होना पसंद करता...जब कोई आपसे कुछ देर ले जाता है, तो आपको उसकी और ज्यादा चाहत होती है। हम जानते हैं कि हम दोनों एकदूसरे को लंबे समय तक नहीं देख पाएंगे, हमें नहीं पता कि कब हम यात्रा करके एकदूसरे के पास पहुंच पाएंगे। ये कोई नहीं जानता। ये छह महीने या उससे ज्यादा हो सकता है। आपके मन में सबसे बुरा ख्याल आता है, लेकिन आप सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं। 

प्लंकेट ने कहा कि वह सेल्फ आइसोलेशन के दौरान खुद को व्यस्त रखने के लिए नई चीजें खोजते हैं, लेकिन चाहते हैं कि ये आइसोलेशन जल्द खत्म हो जाए।

कोरोना क्रिकेट समेत सभी खेलों पर बुरा असर डाला है। इसकी वजह से इंग्लैंड का श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका का भारत और न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ आईपीएल और पीएसएल भी स्थगित हो चुके हैं।

Open in app