भारत के दिग्गज स्पिनर का निधन, 157 मैचों में झटक चुके थे 750 विकेट

सुनील गावस्कर ने अपनी किताब ‘आइडल्स’ में जिन खिलाड़ियों को जगह दी थी, उसमें इस पूर्व क्रिकेटर का भी नाम शामिल था...

By भाषा | Published: June 21, 2020 09:51 PM2020-06-21T21:51:46+5:302020-06-21T21:56:13+5:30

Legendary Rajinder Goel Passes Away Aged 77 | भारत के दिग्गज स्पिनर का निधन, 157 मैचों में झटक चुके थे 750 विकेट

भारत के दिग्गज स्पिनर का निधन, 157 मैचों में झटक चुके थे 750 विकेट

googleNewsNext
Highlightsदिग्गज स्पिनर राजिंदर गोयल का 77 साल की उम्र में निधन।प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में झटके 750 विकेट।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर राजिंदर गोयल का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण रविवार को निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं, जो स्वयं प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं और घरेलू मैचों के मैच रेफरी हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह क्रिकेट के खेल और निजी तौर पर मेरी बहुत बड़ी क्षति है। वह इस देश में बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे। संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने इस खेल में बहुमूल्य योगदान दिया।’’

बायें हाथ का यह स्पिनर उस दौर में खेला करता था जब बिशन सिंह बेदी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। इस वजह से उन्हें कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में 750 विकेट लिये।

वह बेदी थे, जिन्होंने उन्हें बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में सीके नायुडु जीवनपर्यंत उपलब्धि सम्मान सौंपा था। वह 44 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे।

Open in app