लंका प्रीमियर लीग 14 नवंबर से होगी शुरू, खेले जाएंगे 23 मैच

Lanka Premier League: श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के पहले सीजन के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, जो 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा

By भाषा | Published: September 3, 2020 12:51 PM2020-09-03T12:51:05+5:302020-09-03T13:02:39+5:30

Lanka Premier League to start on November 14 | लंका प्रीमियर लीग 14 नवंबर से होगी शुरू, खेले जाएंगे 23 मैच

लंका प्रीमियर लीग का आयोजन 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा (Twitter/SLC)

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल नवंबर से दिसंबर के बीच किया जाएगा15 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे

कोलंबो: श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) टी20 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 14 नवंबर से छह दिसंबर के बीच किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने यह जानकारी दी।

एसएलपीएल का आयोजन पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट को बहुप्रतीक्षित श्रीलंका प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है।’’

15 दिन चलेगी श्रीलंका प्रीमियर लीग, खेले जाएंगे 23 मैच

यह टूर्नामेंट तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों रंगीरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

इस 15 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे। पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना जिलों की होंगी। 

आयोजकों ने कहा, 'टूर्नामेंट न केवल विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने से स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक मंच तैयार करेगा बल्कि श्रीलंका क्रिकेट फैंस को भी क्वॉलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट देखने का मौका उपलब्ध कराएगा।' 

Open in app