पाकिस्तान में 3 मैचों के लिए कुमार संगकारा को मिली एमसीसी टीम की कमान, जानें टीम में शामिल 12 खिलाड़ियों के नाम

एमसीसी की टीम पीएसएल की दो टीमों- लाहौर कलंदर्स और मुलतान सुल्तान्स के खिलाफ टी20 प्रारूप में दो मैच खेलने के अलावा पाकिस्तान की घरेलू टी20 चैंपियन नार्दर्न के खिलाफ भी खेलेगी।

By भाषा | Updated: January 30, 2020 16:07 IST2020-01-30T16:07:01+5:302020-01-30T16:07:01+5:30

Kumar Sangakkara to lead MCC squad for Pakistan tour | पाकिस्तान में 3 मैचों के लिए कुमार संगकारा को मिली एमसीसी टीम की कमान, जानें टीम में शामिल 12 खिलाड़ियों के नाम

पाकिस्तान में 3 मैचों के लिए कुमार संगकारा को मिली एमसीसी टीम की कमान, जानें टीम में शामिल 12 खिलाड़ियों के नाम

Highlightsमेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपने मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा को टीम का कप्तान बनाया है।एमसीसी ने पाकिस्तान में अगले महीने तीन मैच खेलने के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की है।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपने मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा की अगुआई में पाकिस्तान में अगले महीने तीन मैच खेलने के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसमें इंग्लैंड की काउंटी टीम के नियमित खिलाड़ियों को जगह मिली है।

एमसीसी की टीम पीएसएल की दो टीमों- लाहौर कलंदर्स और मुलतान सुल्तान्स के खिलाफ टी20 प्रारूप में दो मैच खेलने के अलावा पाकिस्तान की घरेलू टी20 चैंपियन नार्दर्न के खिलाफ भी खेलेगी। एमसीसी टीम में इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर रवि बोपारा के अलावा काउंटी टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तान में पिछले साल दिसंबर में 10 साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी जब श्रीलंका की टीम वहां दो टेस्ट की श्रृंखला खेलने गई थी।

टीम इस प्रकार है:कुमार संगकारा (कप्तान), रवि बोपारा, माइकल बर्गेस, ओलिवर हेनन डाल्बी, फ्रेड क्लासेन, माइकल लीस्क, आरोन लिली, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, साफयान शरीफ, रोलोफ वान डेर मर्व और रोस वाइटली।

Open in app