संगकारा लड़ेंगे श्रीलंका में राष्ट्रपति का चुनाव? मीडिया की अटकलों पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

श्रीलंका के सत्ताधारी गठबंधन और मुख्य विरोधी गुट ने अब तक अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

By भाषा | Published: August 13, 2018 08:29 PM2018-08-13T20:29:02+5:302018-08-13T20:29:02+5:30

kumar sangakkara says has no ambition in politics and to be next imran khan | संगकारा लड़ेंगे श्रीलंका में राष्ट्रपति का चुनाव? मीडिया की अटकलों पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

कुमार संगकारा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

कोलंबो, 13 अगस्त: श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले स्थानीय मीडिया ने कहा था कि संगकारा की नजरें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों पर टिकी हैं।

संगकारा की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब मीडिया उनकी तुलना पूर्व महान आलराउंडर इमरान खान से कर रही है जो शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं। संगकारा ने बयान में कहा, 'मैं हमेशा के लिए अटकल और कयास पर रोक लगाना चाहता हूं और पुष्टि करता हूं कि राजनीतिक पद को लेकर मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'मेरी ऐसी महत्वाकांक्षा कभी नहीं थी और पूरी निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि कभी नहीं होगी।' 

श्रीलंका के सत्ताधारी गठबंधन और मुख्य विरोधी गुट ने अब तक अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। श्रीलंका में कई दिग्गज क्रिकेटर राजनीति में सफल रहे हैं। श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा मौजूदा सरकार में मंत्री हैं जबकि पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उप मंत्री रहे।

Open in app