कुमार संगकारा बने एमसीसी के 233 वर्षों के इतिहास में अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले गैर-ब्रिटिश

Kumar Sangakkara: श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने एमसीसी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त होने वाले पहले गैर-ब्रिटिश व्यक्ति बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 2, 2019 09:46 AM2019-05-02T09:46:08+5:302019-05-02T09:46:08+5:30

Kumar Sangakkara Named As First Non-British MCC President in organization 233-year history | कुमार संगकारा बने एमसीसी के 233 वर्षों के इतिहास में अध्यक्ष नियुक्त होने वाले पहले गैर-ब्रिटिश

कुमार संगकारा बने एमसीसी अध्यक्ष बनने वाले पहले गैर-ब्रिटिश

googleNewsNext

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ( Marylebone Cricket Club) के अध्यक्ष बनने वाले पहले गैर-ब्रिटिश बन गए हैं। इससे पहले एमएसीसी के अध्यक्ष बनने वाले शानदार क्रिकेटर्स, जिनमें टेड डेक्स्टर, डेरेके अंडरवुड, माइक ब्रेयरली, कॉलिन काउड्रे, माइक गेटिंग और गुबी एलेन शामिल हैं-सभी इंग्लैंड क्रिकेट के लेंजेंड्स हैं। 

संगकारा एमसीसी के अध्यक्ष बनने वाले संस्था के 233 साल के इतिहास में पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा, जिनके नॉमिनेशन का ऐलान बुधवार को वर्तमान अध्यक्ष एंथनी ब्रेफोर्ड ने किया है, अपने एक साल के कार्यकाल की शुरुआत अक्टूबर में करेंगे। 

41 वर्षीय संगकारा, 'जो पहले ही एमसीसी के मानद सदस्य हैं और इस प्रभावशाली विश्व क्रिकेट समिति में पिछले सात सालों से हैं, ने इस घोषणा पर कहा, एमसीसी का अगला अध्यक्ष बनाया जाना बड़ा सम्मान है। इसकी वैश्विक पहुंच और क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के लिए सतत विकास की वजह से मेरे लिए एमसीसी दुनिया का महानतम क्रिकेट क्लब है।'

एमसीसी, क्रिकेट खेल खेल के नियमों के संचालक और संरक्षक के रूप में कार्य करती है, इसकी स्थापना 1787 में की गई थी और इसके इतिहास में अब तक 168 अध्यक्ष हो चुके हैं।

इसके अध्यक्षों की सूची में एक सदस्य शाही परिवार से भी शामिल रहा है, लेकिन अब तक इसका कोई विदेशी अध्यक्ष नहीं बना है।

ब्रेफोर्ड ने कहा, 'एमसीसी अपने दायरे और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा में विस्तार की कोशिश कर रहा है, मैं खुश हूं कि कुमार ने हमारा निवेदन स्वीकार कर लिया है, जो उन्होंने इस साल जनवरी में किया था, एमसीसी का अगला अध्यक्ष बनना।'


उन्होंने कहा, 'वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर एक शानदार व्यक्ति हैं और क्लब के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। वर्ल्ड कप और एशेज वर्ष में नामित अध्यक्ष के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।'

Open in app