IND Vs AUS: कुलदीप की बदौलत भारत ने सिडनी में कसा शिकंजा, ऑस्ट्रेलिया को बारिश का सहारा

कुलदीप यादव ने सीरीज में पहला मैच खेलते हुए 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

By भाषा | Published: January 6, 2019 12:35 PM2019-01-06T12:35:39+5:302019-01-06T12:36:51+5:30

kuldeep yadav takes 5 wicket as australia trail by 316 runs against india sydney test 4th day | IND Vs AUS: कुलदीप की बदौलत भारत ने सिडनी में कसा शिकंजा, ऑस्ट्रेलिया को बारिश का सहारा

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसिडनी टेस्ट में भारत को पहली पारी में मिली 322 की बढ़तकुलदीप यादव ने झटके 99 रन देकर 5 विकेट, शमी-जडेजा को 2 विकेट

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहले ही टेस्ट में पांच विकेट की बदौलत भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट के बारिश से प्रभावित चौथे दिन दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए बिना विकेट खोए 6 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद पहली बार अपने घर में फॉलोऑन खेलने को मजबूर है। खराब रोशनी के कारण तय समय से पहले खत्म हुए दिन के खेल तक उस्मान ख्वाजा 4 जबकि मार्कस हैरिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी के आधार पर भारत से 316 रन पीछे है।

कुलदीप की दमदार गेंदबाजी

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिाया को पहली पारी में 300 रन पर आउट करके फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। कुलदीप ने सीरीज में पहला मैच खेलते हुए 99 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104.5 ओवर में 300 रन पर आउट हो गई। भारत ने 322 रन की बढ़त हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन करने के लिए कहा।

सुबह का सत्र बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ने के बाद स्थानीय समयानुसार एक बजकर 50 मिनट पर खेल शुरू हुआ। तीसरे दिन से खराब रोशनी और बारिश के कारण 230 मिनट का खेल बर्बाद हो चुका है। भारत ने सुबह तुरंत ही नयी गेंद ले ली। मोहम्मद शमी (58 रन पर दो विकेट) ने खेल शुरू होने पर छठी गेंद पर ही पैट कमिंस (25) को बोल्ड कर दिया। कमिंस शमी की नीची रहती गेंद को बिलकुल भी नहीं समझ पाए और अपने स्टंप गंवा बैठे।

जसप्रीत बुमराह (62 रन पर एक विकेट) ने पीटर हैंड्सकोंब (37) की धैर्यपूर्ण पारी का अंत किया। हैंड्सकोंब बुमराह की गेंद को विकेटों पर खेल गए। कुलदीप ने नाथन लियोन (00) को पगबाधा करके आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 44 गेंद के भीतर 22 रन पर तीन विकेट गंवाए।

कुलदीप को तुरंत ही पांच विकेट लेने का मौका लेकिन हनुमा विहारी ने मिड आन पर जोश हेजलवुड (21) का कैच टपका दिया जबकि बल्लेबाज ने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद विहारी के कंधे मे भी चोट लगी और हार्दिक पंड्या को उनकी जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरना पड़ा।

आखिरी विकेट ने ऑस्ट्रेलिया को 300 के स्कोर पर पहुंचाया

हेजलवुड और मिशेल स्टार्क (नाबाद 29) ने 10वें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन तक पहुंचाया। कुलदीप ने हेजलवुड को पगबाधा करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। हेजलवुड ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए कहा। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 2005 के बाद यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा है। घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 के बाद पहली बार फॉलोऑन खेल रही है। तब भी उसे इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही फॉलोऑन का सामना करना पड़़ा था।

सुबह का सेशन बारिश ने धोया

इससे पहले लगातार बारिश और खराब रोशनी के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह निर्धारित समय से आधा घंटा पहले 10 बजे खेल शुरू होना था लेकिन रात भर हुई तेज बारिश और खराब रोशनी के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

कुछ समय बाद रोशनी में सुधार हुआ और अंपायरों ने 11 बजे मैच शुरू करने का फैसला किया लेकिन इससे पहले बारिश आ गई। इसके बाद लंच के समय तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ और सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 236 रन बनाए थे।

भारत ने इससे पूर्व चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 159) की पारियों की बदौलत पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाने के बाद घोषित की थी। भारत ने ऐडीलेड में 31 रन और मेलबर्न में 137 रन की जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट 146 रन से जीता था।

Open in app